BJP प्रवक्ता ने आर्कबिशप को भेजे फूल, लिखा- गेट वेल सून

बग्गा ने एक ऑनलाइन साइट से फूलों का गुलदस्ता आर्कबिशप के पते पर भेजा और उसके बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. तेजिंदर बग्गा ने आर्कबिशप से अपील भी की है कि वो अपने पद की गरिमा बनाए रखें.

Advertisement
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (File) तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (File)

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

दिल्ली के आर्कबिशप के द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आर्कबिशप अनिल काउटो को फूलों का गुलदस्ता भेजा है. इसके साथ उन्होंने गेट वेल सून का संदेश भी भेजा है.

बग्गा ने एक ऑनलाइन साइट से फूलों का गुलदस्ता आर्कबिशप के पते पर भेजा और उसके बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. तेजिंदर बग्गा ने आर्कबिशप से अपील भी की है कि वो अपने पद की गरिमा बनाए रखें. देर शाम बग्गा ने ट्वीट कर फूलों के आर्कबिशप के पते पर डिलिवर हो जाने की भी जानकारी दी.

Advertisement

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के आर्कबिशप अनिल काउटो द्वारा लोगों से प्रार्थना करने के लिए लिखे गये पत्र से ऐसा लगता है कि यह मोदी सरकार द्वारा अलग-अलग एनजीओ को बाहर के देशों से मिलने वाले फंड पर अंकुश लगाने के खिलाफ एक प्रतिक्रिया है.

आपको बता दें कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा अपने विरोधियों पर अनोखे अंदाज़ में पलटवार करने के लिए जाने जाते हैं.

इससे पहले भी बग्गा ने गुजरात चुनाव के वक्त जिग्नेश मेवाणी के पीएम मोदी के लिए मशरूम पर दिए बयान का जीतने के बाद मशरूम केक काट कर जवाब दिया था. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मजीठिया समेत बीजेपी के नेताओं से माफी मांगने के बाद झूठ बोलने वालों के लिए केजरीवाल अवार्ड देने का ऐलान किया था.

Advertisement

मनोज तिवारी की अपील

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आर्कबिशप के लिखे पत्र पर लोगों से अपील की है कि वो ऐसी बातों में ना आएं. तिवारी ने कहा कि धार्मिक पद पर बैठे व्यक्ति से राजनीतिक बयानबाजी की उम्मीद नहीं की जाती है. आर्कबिशप का लिखा खत राजनीतिक रूप से गलत संदेश देता है.

तिवारी ने आर्कबिशप से सवाल पूछा है कि उन्हें प्रार्थना ही करनी है तो 2019 के लिए ही क्यों? मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि देश में बहुक सी शक्तियां सद्भावना बिगाड़ने में लगी हैं और ये ऐसा प्रयास है जिसमें बहुत सारी शक्तियां देश मे सद्भावना बिगाड़ना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement