बीजेपी में मौजूदा पार्षदों के टिकट नहीं देने के फैसले के बाद पार्षदों में बहुत गुस्सा है जिसको लेकर पार्षदों ने हर नेता के दरवाजे भी खटखटाया लेकिन नतीजा शुन्य ही रहा. इसी का असर है कि बीजेपी की पार्षद अनीता शर्मा ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया है. अनीता शर्मा करावल नगर के तिकमिर पुर वार्ड से पार्षद थीं और बिना वजह टिकट काटे जाने से नाराज चल रही थीं. अब वे शिवसेना के टिकट पर बीजेपी प्रत्याशी को हराने की कोशिश करेंगी.
इससे पहले सुल्तानपुर माजरा से बीजेपी नेता नन्द राम बागड़ी ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना लिया है. उसके बाद गोविंदपुरी वार्ड से चंद्र प्रकाश ने इस्तीफा दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने भी उन्हें अपना उम्मीदवार बना लिया है.
सूत्रों के मुताबिक अभी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है. बीजेपी के कई पार्षदों ने कांग्रेस से टिकट मांगा है लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से स्थिति साफ नहीं की गई है. जिसके बाद अभी पार्षद शांत है लेकिन उम्मीद है अगले 2 से तीन दिनों में बीजेपी में ये संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.
रोहित मिश्रा