गरुड़ कमांडो के जवान अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला के पिता की सारी चिंताएं दूर करने की जिम्मेदारी एक स्वयं सेवी संस्था ने ली है. पटना की इस संस्था ने शहीद सैनिक परिवार को हर स्तर पर मदद करने का भरोसा दिया है. संस्था ने शहीद सैनिक परिवार के बच्चों के पढ़ाई के साथ उनकी बेटियों की शादी की जिम्मेदारी भी ली है.
कमांडो पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे. पटना की सामाजिक संस्था मां वैष्णों देवी सेवा समिति शहीद सैनिक के परिवार को न केवल हर स्तर से मोरल सपोर्ट प्रदान करेगी बल्कि शहीद की तीनों बेटियों की भविष्य में होने वाली शादी में भी संस्था के सदस्य भाई बनकर सपोर्ट करेंगे.
संस्था के सदस्यों ने यह घोषणा रविवार को शहीद के पिता तेजनारायण सिंह से सद्भावपूर्ण मुलाकात के दौरान की. इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने शहीद की 4 वर्षीय पुत्री जिज्ञासा को संस्था की ओर से 21 हजार की राशि का चेक भी प्रदान किया. साथ ही शहीद की तीनों बेटियों के बड़े होने पर उनकी शादी के मौके पर संस्था के सदस्यों ने भाई का फर्ज निभाने का संकल्प लिया.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि गरुड़ कमांडो के शहीद होने के बाद टीवी चैनलों पर चल रही खबरों में शहीद के पिता की वह बाइट जिसमें उन्होंने शहीद की तीन बेटियों की शादी को लेकर चिंता जाहिर की थी, को देखकर उनका मन द्रवीभूत हो उठा. उसी वक्त उन्होंने शहीद परिवार की मदद का इरादा किया.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि उनकी संस्था 2010 से हर वर्ष अनाथ एवं गरीब परिवार की 51 बेटियों की शादी पटना में सामूहिक विवाह समारोह में कराती है. जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक भाग लेते हैं. संस्था अबतक 388 गरीब बेटियों की शादी करा चुकी है और इस बार भी 9वां संस्करण 15 जुलाई 2018 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 51 बेटियों की शादी कराई जाएगी. नव दंपतियों को घरेलू जरूरत की सामग्रियां प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा संस्था स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. संस्था की योजना वर्ष 2018 में पटना में एक अत्यधुनिक मॉडल ब्लड बैंक स्थापित करने की है, जहां रक्त से प्लेटलेट्स निकालने की सुविधा मौजूद रहेगी. इस सुविधा से लेस राज्य का यह पहला ब्लड बैंक होगा. इस मौके पर संस्था के अध्य्क्ष जगजीवन सिंह, सचिव प्रदीप अग्रवाल एवं मनीष बनेटिया, मुकेश हिसारिया आदि प्रमुख रूप से उपिस्थत रहे.
सुजीत झा