ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 1600 करोड़ की गड़बड़ी

ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. स्थाई समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट को पढ़ने के बाद वह सभी विभागों से इसको लेकर जवाब मांगेंगे और कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
निगम मुख्यालय (फाइल फोटो) निगम मुख्यालय (फाइल फोटो)

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:27 AM IST

  • दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे
  • रिपोर्ट में 1600 करोड़ के नुकसान की बात सामने आई
  • ऑडिट रिपोर्ट के बाद निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप

दिल्ली की नगर निगम फंड की कमी से जूझ रही है. वहीं, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं की वजह से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को 1600 करोड़ रुपये की चपत लगी है. यह ऑडिट रिपोर्ट साल 2016-17 के लिए थी जिसे बीते दिनों स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा गया था.

Advertisement

ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. स्थाई समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट को पढ़ने के बाद वह सभी विभागों से इसको लेकर जवाब मांगेंगे और कार्रवाई करेंगे.

ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक कई विभागों में गड़बड़ी की बात सामने आई है, जो इस प्रकार है...

हाउस टैक्स

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने में हुई लापरवाही की वजह से निगम को 1177 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. अगर अधिकारियों ने पूरी जिम्मेदारी से सभी से हाउस टैक्स वसूला होता तो नगर निगम को 1177 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होती.

पेंशन

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पेश की गई ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013-14 से लेकर 2016-17 तक बिना सत्यापित किए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पेंशन सेल ने फंड जारी कर दिया. इससे नगर निगम को 366 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement

पार्किंग

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जंगपुरा और कालकाजी में बनने वाली अंडर ग्राउंड मल्टी लेवल कार पार्किंग में देरी की वजह से नगर निगम को 15 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. निगम ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में कहा कि इन तीनों पार्किंग के लिए 2009 में टेंडर जारी किए गए थे और 2011 तक इन्हें पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी भी काम जारी है.

पूर्णिमा सेठी हॉस्पिटल

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत बनने वाले 100 बेड के पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 साल तक हुई देरी की वजह से निगम को 32 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

मोबाइल टावर गड़बड़ी

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जारी की गई ऑडिट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि बिना अनुमति के 1000 से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए गए जिसकी वजह से नगर निगम को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगी.

पुष्प विहार नाला

दिल्ली के पुष्प विहार में नाले को ढकने के लिए 26 करोड़ रुपए निगम की ओर से खर्च किए गए, लेकिन अभी तक जमीन पर काम नहीं हुआ.

कमर्शियल टैक्स

ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई कमर्शियल यूनिट पर अभी भी या तो टैक्स नहीं लिया जा रहा है या फिर उन्हें खेती की भूमि माना गया है. इससे नगर निगम को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement