'अटल रसोई' में मिलेगा 10 रुपए में खाना, मैन्यू में होगा कढ़ी-चावल

इस फूड स्टॉल में 10 रुपए में 6 पूड़ी और सब्जी मिलेगी. तो किसी दिन कढ़ी और चावल मिलेगा. स्टॉल पर 11 बजे से 2 बजे तक खाना मिलेगा. उत्तरी नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन तिलक राज कटारिया का कहना है कि अगले 6 महीने से उत्तरी नगर निगम के पूरे 104 वार्डों में ये फूड स्टॉल लगा दिए जाएंगे.

Advertisement
अटल रसोई- दीनदयाल उपाध्याय आहार योजना अटल रसोई- दीनदयाल उपाध्याय आहार योजना

रोहित मिश्रा / रणविजय सिंह

  • नई द‍िल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

साउथ एमसीडी के बाद अब उत्तरी नगर निगम ने भी जनता थाली का एलान कर दिया है. इसमें लोगों को 10 रुपए में भरपेट खाना मिल सकेगा. इसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी. उत्तरी नगर निगम में पहला फ़ूड स्टॉल शालीमार बाग में लगेगा, जोकि 25 दिसंबर से लोगों के लिए खोला जाएगा.

इस फूड स्टॉल में 10 रुपए में 6 पूड़ी और सब्जी मिलेगी. तो किसी दिन कढ़ी और चावल मिलेगा. स्टॉल पर 11 बजे से 2 बजे तक खाना मिलेगा. उत्तरी नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन तिलक राज कटारिया का कहना है कि अगले 6 महीने से उत्तरी नगर निगम के पूरे 104 वार्डों में ये फूड स्टॉल लगा दिए जाएंगे.

Advertisement

उत्तरी नगर निगम ने इसका नाम 'अटल रसोई - दीनदयाल उपाध्याय आहार योजना' रखा है. एमसीडी का कहना है कि डीएमसी एक्ट के सेक्शन 42 के तहत ये अधिकार है कि एमसीडी इस तरह की योजना चला सकती है.

उत्तरी नगर निगम पहले से ही पैसे की किल्लत से जूझ रही है. इसलिए उन्होंने एक रास्ता निकाला है. इस योजना के लिए नगर निगम को एक रुपये भी ख़र्च नहीं करना पड़ेगा. जिस ठेकेदार को इसका जिम्मा सौंपा गया है उसको जगह एमसीडी की तरफ से दी गई है. ताकि वो फ़ूड स्टाल के चारों तरफ विज्ञापन कर इसका पैसा निकालेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement