रिज में पेड़ों की कटाई मामले में LG पर भड़के मंत्री सौरभ भारद्वाज, पूछा- 'ये भी नहीं पता कि इसके लिए इजाजत लेनी होती है'

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पेड़ काटे जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के LG के अंतर्गत काम करने वाले अधिकारियों से जो सवाल पूछा है वह अफसरशाही का मजाक उड़ाता है. सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधते हुए कहा कि एलजी विनय सक्सेना को दिल्ली में 2 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन उन्हें आज तक यही नहीं पता है कि पेड़ काटने के लिए इजाजत चाहिए होती है.

Advertisement
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर उठाए सवाल. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर उठाए सवाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

दक्षिण दिल्ली के रिज इलाके (संरक्षित क्षेत्र) में पेड़ो की कटाई मामले में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल दोनों को फटकार लगाई है. लेकिन दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर उठाए सवाल

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पेड़ काटे जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के LG के अंतर्गत काम करने वाले अधिकारियों से जो सवाल पूछा है वह अफसरशाही का मजाक उड़ाता है. सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधते हुए कहा कि एलजी विनय सक्सेना को दिल्ली में 2 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन उन्हें आज तक यही नहीं पता है कि पेड़ काटने के लिए इजाजत चाहिए होती है. वे छोटी-छोटी बातों पर लंबी-लंबी चिट्ठियां लिखते हैं लेकिन क्या वो इतना मासूम कि उसे नहीं पता कि पेड़ काटने के लिए वृक्ष अधिकारी की अनुमति की आवश्यकता होती है. दरअसल,  सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से पूछा था कि क्या आपने LG को बताया था कि पेड़ काटने की इजाजत लेनी पड़ती है.

Advertisement

पहले जानिए क्या है पूरा मामला

यह मामला डीडीए द्वारा सैकड़ों से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई से जुड़ा है, जो अदालत के पूर्व आदेशों का उल्लंघन है, जिसके अनुसार ऐसी कार्रवाई करने से पहले अदालत से अनुमति लेना आवश्यक है. आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल के निर्देश पर डीडीए ने दक्षिणी रिज क्षेत्र में लगभग 1,100 पेड़ काटे हैं. 

कोर्ट ने कहा, “हमें इस बात से परेशानी है कि हर किसी ने गलती की है. पहले दिन सभी को अदालत में आकर कहना चाहिए था कि हमसे गलती हुई है लेकिन लीपापोती चलती रही. चार-पांच आदेशों के बाद डीडीए अधिकारी के हलफनामे के रूप में सच्चाई सामने आ जाती है. गलती उपराज्यपाल के साथ-साथ सभी ने की है.”
यह भी पढ़ें: दिल्ली: ड्रोन से अतिक्रमण पता करने की योजना में देरी पर एक्शन, उपराज्यपाल ने IAS का किया ट्रांसफर

एलजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

शीर्ष अदालत ने मामले में उपराज्यपाल की संलिप्तता को छिपाने के प्रयासों की निंदा की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "उपराज्यपाल ने पूरी तरह से विवेक का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने मान लिया कि दिल्ली सरकार के पास वृक्ष अधिकारी की शक्ति है. यह दुखद स्थिति है कि जो कुछ हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पहले दिन ही बता दिया जाना चाहिए था कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं."

Advertisement

दिल्ली सरकार को भी लगाई थी फटकार

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि दिल्ली सरकार कितना मुआवजा देगी और कितने पेड़ लगाएगी? कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा था कि हम यहां डीडीए और दिल्ली सरकार के बीच लड़ाई खत्म करने नहीं आए हैं. हम पर्यावरण बचाने आए हैं. रिज फॉरेस्ट एरिया के लिए सरकार द्वारा अनुमति देना अवमानना ​​है. ⁠हम अवमानना ​​जारी करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement