कभी हंसाती तो कभी रुलाती है 'उसके साथ' की कहानी, आलोक शुक्ला के नाटक ने लूटी वाहवाही

नाटक के मंचन के दौरान एक्ट्रेस मान्या की अदायगी काफी प्रभावित करने वाली रही. नाटक जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, दर्शक उससे जुड़ते जाते हैं. एक दौर ऐसा आता है जब दर्शक जमकर हंसते हैं तो मार्मिक लम्हों में दर्शकों की आंखें छलछला उठती हैं.

Advertisement
 मंडी हाउस के LTG सभागार में  'उसके साथ' नाटक का मंचन हुआ मंडी हाउस के LTG सभागार में 'उसके साथ' नाटक का मंचन हुआ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

'भरत मुनि नाट्य महोत्सव' के तहत दिल्ली के मंडी हाउस में LTG सभागार में  'उसके साथ' नाटक का मंचन किया गया. नाटक का मंचन 'साहित्य कला परिषद' की ओर से किया गया था. आलोक शुक्ला द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत नाटक ने दर्शकों की वाहवाही लूटी. 

बता दें कि 'उसके साथ' नाटक लेखक के साथ साल 1997 में मुंबई में घटी एक सत्य घटना पर आधारित है. मुंबई के अंधेरी स्थित क्रीड़ा संकुल के डिवाइडर पर एक भिखारन बच्चा पैदा कर रही थी. इसी घटना के इर्द-गिर्द एक लड़की के पूरे जीवन की कहानी को बुना गया है.

Advertisement

नाटक के मंचन के दौरान आलोक शुक्ला और एक्ट्रेस मान्या की अदायगी काफी प्रभावित करने वाली रही. नाटक जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, दर्शक उससे जुड़ते जाते हैं. एक दौर ऐसा आता है जब दर्शक जमकर हंसते हैं तो मार्मिक लम्हों में दर्शकों की आंखें छलछला उठती हैं. एक छोटी सी भूमिका नन्ही आराध्या शुक्ला ने निभाई. जिसकी दर्शकों ने काफी सराहना की. 

नाटक में प्रकाश संयोजन सुनील चौहान ने किया. सजेस्टिव मंच सज्जा और कॉस्ट्यूम नीतू शुक्ला की थी. संगीत अभ्युदय मिश्रा और आशीष मित्तल ने दिया, जिनमें विजय लक्ष्मी और रसना ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रोडक्शन का जिम्मा प्रताप सिंह और तत्वस्वरूप शुक्ला ने संभाला. साउंड का जिम्मा रतन दीप ने संभाला.

नाटक के साथ आलोक शुक्ला ने क़रीब 4 साल बाद मंच पर वापसी की. आलोक 2 जून 2020 को कोरोना काल में लाखों में किसी एक को होने वाली बीमारी 'GBS' (Guillain–Barré syndrome) की गिरफ्त में आ गए थे, जिससे उनके गले के नीचे का पूरा हिस्सा निष्क्रिय हो गया था, लेकिन सालों तक पूरी तरह रिकवर न हो सकने वाली बीमारी GBS ने भी उनकी जीवटता, रंगकर्म की प्रति उनकी प्रतिबद्धता के सामने घुटने टेक दिए और लगभग 80 प्रतिशत ठीक होकर वे मंच पर लौटे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement