हर 10 सेकेंड पर दिखेगी बस की लाइव लोकेशन, दिल्‍ली सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

दिल्ली अब देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पर वेबसाइट के जरिए बसों का रीयल टाइम डेटा मुहैया करवाया जा रहा है. रियल टाइम डेटा का प्रयोग कर मोबाइल एप्लीकेशन बनाई जा सकती है, जिससे बसों की असल लोकेशन के बारे में बताया जा सकेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak)

पंकज जैन / श्याम सुंदर गोयल

  • नई दि‍ल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने शुक्रवार को ओपन ट्रांजिट डेटा (ओटीडी) पोर्टल लॉन्च कर दिया है.  इस पोर्टल के ज़रिए 1700 क्लस्टर बसों की लाइव लोकेशन जुटाई जा सकेगी.

सरकार के मुताबिक आने वाले समय में डीटीसी बसों, दिल्ली मेट्रो फीडर बसों, ग्रामीण सेवा की टाइमिंग भी इस पोर्टल के जरिए पता चल सकेगी. यह पोर्टल IIT दिल्ली ने तैयार किया है. पोर्टल बनाने में डिम्ट्स और डीटीसी ने भी सहयोग किया है.

Advertisement

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली अब देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पर वेबसाइट के जरिए बसों का रीयल टाइम डेटा मुहैया करवाया जा रहा है. रियल टाइम डेटा का प्रयोग कर मोबाइल एप्लीकेशन बनाई जा सकती है, जिससे बसों की असल लोकेशन के बारे में बताया जा सकेगा.

Thrilled to announce the launch of the Open Transit Data platform of Delhi govt (https://t.co/IBBJcvSQPy) - the FIRST for any Indian metro. It's a major step to promote collaboration and co-creation of innovative and inclusive transport solutions for the people of Delhi 1/2

गहलोत ने आगे बताया कि रिसर्च के लिए भी इस डेटा का प्रयोग किया जा सकेगा. हर दस सेकंड में बस लोकेशन की जीपीएस फीड हर दस सेकंड में मिल सकेगी. अभी दिल्ली में चलने वाली 1700 क्लस्टर बसों के रीयल टाइम डेटा को इस पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा. पोर्टल www.otd.delhi.gov.in के जरिए बसों की स्पॉट लोकेशन जानी जा सकेगी.

दिल्ली सरकार नये बस स्टैंड बनाने की तैयारी भी कर रही हैं और उन बस स्टैंड पर रीयल टाइम पैसेंजर्स इंफर्मेशन सिस्टम (पीआईएस) और डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे. बसों के रियल टाइम डेटा का प्रयोग किया जाएगा. ओपन ट्रांजिट डेटा का प्रयोग कर ऐप बनाया जा सकेगा और ऐप के जरिए बसों के आने की टाइमिंग, वेटिंग टाइम, बसों की लोकेशन और रूट डायवर्जन के मैसेज भी दिए जा सकेंगे.

Advertisement

परिवहन विभाग के मुताबिक दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कई नये प्रयोग किए हैं. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सिंगापुर और लंदन में इस तरह के प्रयोगों को स्टडी किया और उसके बाद पोर्टल बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement