सऊदी एयरलाइंस की पहली फ्लाइट से 378 हाजी दिल्ली पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

इस वर्ष पूरे विश्व से लगभग 19 लाख लोगों ने पवित्र हज की अदायगी की है. हिंदुस्तान से हज पर जाने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 39 हजार 964 है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की प्रशासनिक व्यवस्था में दिल्ली एंबार्केशन पॉइंट से रवाना होने वाले हाजियों की संख्या 16,443 है. इन हाजियों की अब वतन वापसी होने लगी है.

Advertisement
हज करके लोग वापस लौटने लगे हैं हज करके लोग वापस लौटने लगे हैं

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में दुनिया भर के लाखों मुसलमानों द्वारा हज 2024 की अदायेगी और हज के समापन के बाद आज शनिवार को सऊदी एयरलाइंस की पहली उड़ान से 378 हाजियों के दिल्ली आगमन के साथ ही देश में वापसी शुरू हो गई है. आज शाम 5 बजे सऊदी एयरलाइंस की उड़ान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले हाजियों का स्वागत दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने फूल मालाओं से किया. उन्होंने सभी हाजियों को हज की मुबारकबाद पेश करते हुए देश वापसी की बधाई दी. 

Advertisement

बता दें कि इस वर्ष पूरे विश्व से लगभग 19 लाख लोगों ने पवित्र हज की अदायगी की है. हिंदुस्तान से हज पर जाने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 39 हजार 964 है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की प्रशासनिक व्यवस्था में दिल्ली एंबार्केशन पॉइंट से रवाना होने वाले हाजियों की संख्या 16,443 है. इनमें दिल्ली के 3065 हाजियों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9567, हरियाणा के 1345, उत्तराखंड के 1038, पंजाब के 251, चंडीगढ़ के 36 हाजी सम्मिलित हैं. जबकि अपनी पसंद से दिल्ली एंबार्केशन पॉइंट का चयन करने वाले हाजियों में बिहार के 393, जम्मू कश्मीर के 498, गोवा के 3, मध्य प्रदेश के 21, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 216 और ओडिशा के 1 भी शामिल हैं.

इस वर्ष दिल्ली एंबार्केशन पॉइंट से हज के लिए प्रस्थान करने वाले हाजियों में पुरुष 8652, स्त्री 7791, बच्चे 36 एवं 11 शिशु के अतिरिक्त बिना मेहरम के हज करने वाली महिलाओं की संख्या 53 है. कुल 46 उड़ानों पर आधारित हाजियों के आगमन का आज से शुरू होने वाला सिलसिला आगामी 9 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement