छत्तीसगढ़: गोबर के बाद अब गोमूत्र खरीदेगी बघेल सरकार, गाय मालिकों को होगा फायदा

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अब किसानों और गाय मालिकों से गोमूत्र भी खरीदेगी. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोमूत्र खरीद प्रक्रिया के लिए एक उचित शोध को मंजूरी दी है. योजना का अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की राय ली जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार अब खरीदेगी गोमूत्र
  • किसानों और गाय मालिकों को होगा इससे फायदा
  • कृषि वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से ली जा रही राय

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई गाय के गोबर खरीद के मॉडल पर किसानों से अब गोमूत्र खरीदा भी जाएगा. मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रही है.

प्रदीप शर्मा ने कहा कि सरकार के इस कदम से गाय की बेहतर सुरक्षा होगी. गोमूत्र की खरीद भी उसी तरह की जाएगी जिस तरह राज्य सरकार द्वारा गाय के गोबर की खरीद की जाती है. उन्होंने कहा, ''हम ग्राम गौठान (मवेशी शेड) समिति के माध्यम से पशु मूत्र की खरीद करेंगे और खरीद के लिए पशु मालिकों और किसानों को पाक्षिक भुगतान किया जाएगा.''

Advertisement

बता दें, 25 जून 2020 को, बघेल सरकार ने किसानों द्वारा बूढ़ी गायों को छोड़ दिए जाने और आवारा गायों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 'गौधन न्याय योजना' शुरू की थी. इसके अंतर्गत राज्य सरकार गाय गोबर खरीदती है. शर्मा ने कहा, ''20 महीने में राज्य सरकार ने करीब 64 लाख क्विंटल गोबर की खरीद की है और 20 लाख क्विंटल जैविक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया है. अब हमें जैविक कीटनाशकों और कवकनाशी की जरूरत है. चूंकि गोमूत्र जैविक कीटनाशकों और कवकनाशी के लिए सबसे अच्छी आधार सामग्री है, इसलिए सरकार इसे किसानों से खरीदने की योजना बना रही है.''

खरीद की कीमत नहीं की गई तय
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खरीद प्रक्रिया के लिए एक उचित शोध को मंजूरी दी है. अधिकारी ने कहा, "योजना का अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की राय ली जा रही है. सरकार ने अभी खरीद की कीमत तय नहीं की है.''

Advertisement

बनाई जाएगी एक उच्च स्तरीय समिति
शर्मा ने कहा, ''सरकार को खरीद मूल्य का अध्ययन करने और सुझाव देने के लिए एक उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति गठित की जाएगी और मुख्यमंत्री इस बारे में फैसला करेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि गोमूत्र खरीदने से किसानों और गाय मालिकों को मदद मिलेगी अगर सरकार गौमूत्र की खरीद करती है तो यह किसानों और राज्य के गाय मालिकों के लिए फायदेमंद होगा. कुछ लोग राज्य में पहले से ही मवेशियों के मूत्र से बने जैविक कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं जो फसल, मिट्टी और लोगों के लिए भी फायदेमंद है.''

(इनपुट: महेंद्र नामदेव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement