सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता, जवानों ने खूंखार वारंटी नक्सली को किया गिरफ्तार

सुकमा पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने हत्या, लूट और हमले जैसे मामलों में वांछित वारंटी नक्सली कुंजाम सोमड़ा को नागाराम इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी कई वर्षों से फरार था और उस पर स्थायी वारंट जारी था. सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में कुंजाम सोमड़ा. पुलिस की गिरफ्त में कुंजाम सोमड़ा.

धर्मेन्द्र सिंह

  • सुकमा,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने लखापाल-नागाराम के बीच चल रही एमसीपी कार्रवाई के दौरान एक वांछित खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, 74वीं वाहिनी सीआरपीएफ और थाना चिन्तलनार की संयुक्त टीम जब क्षेत्र में गश्त पर थी. तभी नागाराम की ओर से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस को शक हुआ. वह पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा. जवानों ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान कुंजाम सोमड़ा उर्फ सोमारू (30 वर्ष), निवासी नागाराम, थाना चिन्तलनार के रूप में बताई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुकमा का बडेसेट्टी बना छत्तीसगढ़ का पहला नक्सलमुक्त गांव, विकास के लिए सरकार से मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

उसने स्वीकार किया कि वह माओवादियों के मिलिशिया संगठन में सदस्य के रूप में सक्रिय था. रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आरोपी वर्ष 2015 में थाना जगरगुंडा क्षेत्र के ग्राम नागारास में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या में शामिल था, जिसमें लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी और बाद में शव को जला दिया गया था.

इस मामले में जगरगुंडा थाने में अपराध क्रमांक 02/2015 दर्ज है, जिसमें आरोपी पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 364, 302, 201, 506, 120बी, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और प्रतिबंधित नक्सली गतिविधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज था. इस मामले में आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था और वह लगातार फरार चल रहा था.

Advertisement

नक्सल विरोधी कार्रवाई रहेगी जारी

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. सुकमा डीएसपी मानिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह नक्सल विरोधी कार्रवाई सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि है और अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement