छत्तीसगढ़: कबड्डी खेलते-खेलते खिलाड़ी की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

छत्तीसगढ़ में कबड्डी मैच खेलने के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई. मौत गिरने से हुई है या फिर हार्ट अटैक से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब) कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)

देवेंद्र मिश्रा

  • धमतरी,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत
  • मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ के धमतरी गोजी गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई. इस गांव में कबड्डी का एक टूर्नामेंट चल रहा था. बीते 20 जनवरी की शाम कोकड़ी गांव का रहने वाला नरेंद्र उर्फ नंदू साहू भी अपनी टीम के साथ खेलने गया था. मैच के दौरान नंदू की बारी आई, वो विपक्षी पाले में सांस थाम कर अपना दांव खेल रहा था. इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने नंदू को घेर कर गिरा दिया और उसकी सांस रुक गई. तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में ले लिया.  पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मैच में शामिल दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

खले के दौरान कबड्डी खिलाड़ी की मौत 

मृतक नंदू साहू के साथ खेल रहे खिलाड़ियों ने पुलिस को बताया कि वो विरोधी पाले में रेड मारने गया और इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने नंदू को घेर कर गिरा दिया और वो बेहोश हो गया फिर उसे कुरूद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. कामड़े ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि नंदू की मौत हार्ट अटैक से हुई है या फिर गिरने के दौरान गर्दन में चोट लगने से. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. खिलाड़ियों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया है. प्रतियोगिता में आसपास के गांव की कई टीमों ने हिस्सा लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement