छत्तीसगढ़ः लॉकडाउन तोड़ खेल रहे थे क्रिकेट, युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी में कुछ युवा लॉकडाउन के बावजूद क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान मैदान पर हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई. बताया जाता है कि क्रिकेट खेलते समय कैच लपकने की कोशिश में दो युवक टकरा गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

देवेंद्र मिश्रा

  • धमतरी (छत्तीसगढ़),
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

  • कैच लपकने की कोशिश में आपस में टकराए दो लड़के
  • रायपुर के कॉल सेंटर में काम करता था 22 साल का युवक

कोरोना वायरस की बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इसकी तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने और चेन तोड़ने के लिए सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है, लेकिन लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन नहीं हो पा रहा है. लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें लगातार आ रही हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

छत्तीसगढ़ के धमतरी में कुछ युवा लॉकडाउन के बावजूद क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान मैदान पर हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई. बताया जाता है कि क्रिकेट खेलते समय कैच लपकने की कोशिश में दो युवक टकरा गए. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एम्बुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक रायपुर में एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था.

इस संबंध में धमतरी की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनीषा ठाकुर ने बताया कि घटना जिले के भखारा थाना क्षेत्र के गांव सिलौटी की है. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच बल्लेबाजी कर रहे युवक के बल्ले से लगकर बॉल हवा में उछली. कैच लेने के लिए 22 साल का दुष्यंत दौड़ पड़ा. एक और युवक बॉल की ओर लपका.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एएसपी के अनुसार, तेजी से दौड़े दोनों युवक टकरा गए. इस टक्कर से दुष्यंत विश्वकर्मा पुत्र थानु राम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. क्रिकेट खेलते समय हुए हादसे से युवक की जान चली गई, लेकिन सवाल पुलिस पर उठ रहे हैं. वह इसलिए कि धारा 144 और लॉकडाउन लागू है. ऐसे में युवक क्रिकेट खेलने के लिए जुटे कैसे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement