'धोनी' को चाहिए शिक्षक की नौकरी, 'सचिन तेंदुलकर' को बताया अपना पिता, जानें पूरा मामला

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के लिए आवेदन देने वाले एक अभ्यर्थी का नाम महेंद्र सिंह धोनी है. उसने अपने पिता के नाम में सचिन तेंदुलकर लिखा हुआ है. आवेदन की डिटेल में यह बताया गया है कि अभ्यर्थी 98 प्रतिशत अंकों के साथ छत्रपति वीर शिवाजी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेजुएट है.

Advertisement
धोनी को चाहिए शिक्षक की नौकरी, सचिन तेंदुलकर को बताया अपना पिता. (pic-getty images) धोनी को चाहिए शिक्षक की नौकरी, सचिन तेंदुलकर को बताया अपना पिता. (pic-getty images)

aajtak.in

  • रायगढ़,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने शिक्षकों की भर्ती के लिए निकले थे आवेदन
  • आधिकारी बोले- नाम के आधार पर आवेदन खारिज नहीं कर सकते

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से अनोखा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. इसमें कई लोगों ने आवेदन किए हैं लेकिन उन सभी में एक अजीबोगरीब आवेदन सामने आया. ये आवेदन पत्र देश के जाने माने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम से भेजा गया है. 

Advertisement

यही नहीं आवेदन देने वाले कथित महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पिता का नाम सचिन तेंदुलकर बताया है. इस आवेदन पत्र को लेकर रायगढ़ के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों को जवाब देने में हंसी भी आ रही है और जवाब भी नहीं सूझ रहा. अब इसकी शिकायत थाने में भी भेज दी गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के लिए आवेदन देने वाले एक अभ्यर्थी का नाम महेंद्र सिंह धोनी है. उसने अपने पिता के नाम में सचिन तेंदुलकर लिखा हुआ है. आवेदन की डिटेल में यह बताया गया है कि अभ्यर्थी 98 प्रतिशत अंकों के साथ छत्रपति वीर शिवाजी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेजुएट है. उसे रायपुर निवासी बताया गया है.

जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि कट ऑफ के हिसाब से उसका नाम सूची में सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि नाम अजीब जरूर है लेकिन आवेदन आया है इसलिए नाम के आधार पर आवेदन खारिज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है कि किसी ने शरारतपूर्ण ढंग से आवेदन किया हो.

Advertisement

इसके लिए बाकायदा डिटेल निकाला जाएगा और अभ्यर्थी का डिटेल्स गलत पाए जाने पर नोटिस भी इशू किया जाएगा. उनका कहना है इस आवेदन पत्र की जांच की जाएगी. इस मामले को चक्रधर नगर की थाने की पुलिस देख रही है. (इनपुट-नरेश शर्मा)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement