बिहार के भागलपुर की टिक टॉक स्टार संचिता बासु जल्द ही साउथ की एक फिल्म में नजर आएंगी. संचिता सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है और लोग उनके पोस्ट्स को लाइक करते हैं. अब वे अपना डेब्यू साउथ की एक फिल्म से करने जा रही है. संचिता को कैसे मिला ये फिल्म का ऑफर? देखें ये रिपोर्ट.