कहा जा रहा है कि सुधाकर सिंह के मंत्री पद छोड़ने के बाद से ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह भी नाराज हैं, मगर आरजेडी से अलग बिहार की सियासत में भी वार पलटवार का दौर जारी है, प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार में सीधी लड़ाई ठनी है. पहले प्रशांत किशोर ने JDU में बड़े पद के ऑफर वाला बयान दिया. जब उस बयान पर नीतीश कुमार ने पलटवार किया तो प्रशांत किशोर ने इसे नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र का असर बता दिया. देखें.
It is being said that after leaving the post of Sudhakar Singh, senior RJD leader Jagdanand Singh is also angry, but apart from RJD, in the politics of Bihar, there is a round of counter-attacks between Prashant Kishor and Nitish Kumar.