मंत्री पद की शपथ के साथ ही विवादों में आए बिहार के पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार आज अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट में पेश होंगे. कार्तिक कुमार 2014 के अपहरण केस में आरोपी हैं. वारंट, सरेंडर और शपथ को लेकर विवाद खड़ा हुआ और कार्तिक कुमार को कानून मंत्रालय की जगह गन्ना विभाग थमा दिया गया. जिसके बाद कार्तिक कुमार ने कल देर शाम सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया.
Former Bihar minister Kartik Kumar is in controversy nowadays. Because of some reason, he resigned from Nitish Kumar's cabinet on Wednesday evening. He says that because of the image of RJD, I've resigned from the Party.