तेज प्रताप ने फिर बदला अपना लुक, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

तेज प्रताप ने एक बार अपना लुक बदल लिया है. ट्विटर पर शेयर की कई तस्वीर में वे टीका लगाकर हरे रंग की टोपी पहने नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप ने अपने बालों को भी बड़ा कर लिया है.

Advertisement
तेज प्रताप यादव (तस्वीर- ट्विटर पेज/TejYadav14) तेज प्रताप यादव (तस्वीर- ट्विटर पेज/TejYadav14)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वे शिव के वेष में नजर आते हैं तो कभी कृष्ण बन जाते हैं.

राजनीति से इतर तेज प्रताप यादव की चर्चा उनके लुक को लेकर भी होती है. तेज प्रताप ने एक बार अपना लुक बदल लिया है. ट्विटर पर शेयर की कई तस्वीर में वे टीका लगाकर हरे रंग की टोपी पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

तेज प्रताप ने अपने बालों को भी बड़ा कर लिया है. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज थी. इस बैठक के बाद तेज प्रताप ने अपनी तस्वीर शेयर की है.

तेज प्रताप ने बैठक के संबंध में एक ट्वीट भी किया है. तेज प्रताप ने लिखा, राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अगले वर्ष बिहार के कुरुक्षेत्र में अपने अर्जुन तेजस्वी को विजयी रथ पर सवार करने के लिए संकल्प लिया. राजद अभी से ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement