VIDEO: दफ्तर में महिला की जगह पति को देखकर आग बबूला हुए SDM, कर दी थप्पड़ों की बरसात

बिहार के वैशाली में प्रखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करते हुए देखकर एसडीएम आपा खो बैठे और उन्होंने महिला के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. अब आरोपी एसडीएम के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविकाएं कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

Advertisement
एसडीएम ने कर दी थप्पड़ों की बरसात एसडीएम ने कर दी थप्पड़ों की बरसात

संदीप आनंद

  • वैशाली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • वैशाली में दफ्तर में महिला की जगह उसके पति को देखकर भड़के एसडीएम
  • एसडीएम ने महिला के पति को जड़ दिया तमाचा

बिहार के वैशाली जिले में सरकारी कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करता हुए देखकर जांच के लिए पहुंचे SDM आग-बबूला हो गए. इसके बाद उन्होंने महिला के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल जिले के महनार प्रखंड कार्यालय को लेकर SDM को शिकायत मिली थी कि वहां दलालों का जमावड़ा रहता है और सेविकाओं की जगह उनके पति कार्यालय में मजमा लगाए रखते है. यह शिकायत स्थानीय महिला प्रखंड प्रमुख निशु कुमारी की तरफ से की गई थी. 

Advertisement

इस शिकायत पर महनार SDM सुमित कुमार जांच करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. आंगनबाड़ी से संबंधित CDPO कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में सेविका के बदले उसका पति मौके पर मिल गया. फिर क्या था उसे देखकर एसडीएम आपे से बाहर हो गए और सेविका राधा कुमारी की जगह उसके पति अशोक पासवान को देखकर कई थप्पड़ जड़ दिए. 

दरअसल जिस शिकायत पर SDM साहब जांच करने CDPO कार्यालय पहुंचे थे, वो शिकायत स्थानीय महिला प्रमुख निशु कुमारी के द्वारा की गई थी लेकिन SDM सुमित कुमार असली प्रमुख की जगह उनके पति के साथ जांच करने पहुंचे थे. 

यहां देखिए वीडियो        

SDM द्वारा सेविका के पति को थप्पड़ मारे जाने के बाद स्थानीय CDPO एसडीएम पर भड़क गईं और उल्टे SDM के सामने सवाल खड़ा कर दिया कि आपकी इस जांच में महिला प्रमुख की जगह उनके पति किस हैसियत से मौजूद हैं. 

Advertisement

इसके बाद  SDM के आदेश पर सेविका के पति पर FIR दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. हालांकि जिस महिला प्रमुख की शिकायत पर उनके पति को लेकर SDM साहब जांच करने पहुंचे थे उसके साथ ही वो वहां से निकल गए.

SDM की इस थप्पड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि बेशक पत्नियों की जगह पतियों का काम करना क़ानूनी और नैतिक रूप से सही नहीं  है लेकिन SDM खुद महिला जनप्रतिनिधि की जगह उसके पति के साथ घूमते हुए नजर आए. ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर सेविका पति पर इतना गुस्सा क्यों?

इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और आंगनबाड़ी सेविकाओं के संगठन ने SDM के थप्पड़बाजी कांड पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है. विवाद  बड़े अधिकारी से जुड़े होने की वजह से इस पर सभी अफसरों ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement