बिहार: स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर जयपुर से पहुंचे पटना, भारी पुलिस बल तैनात

लॉकडाउन में लंबे समय से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. ऐसे में जयपुर में फंसे मजदूरों का पहला जत्था श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंचा, जिसमें कुल 1187 प्रवासी मजदूर थे.

Advertisement
प्रवासी मजदूर का पहला जत्था पहुंचा पटना (Photo- Aajtak) प्रवासी मजदूर का पहला जत्था पहुंचा पटना (Photo- Aajtak)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

  • 1187 प्रवासी मजदूर पहुंचे पटना
  • कई हफ्तों से जयपुर में फंसे थे

राजस्थान के जयपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों के पहले जत्थे को लेकर 'श्रमिक एक्सप्रेस' स्पेशल ट्रेन शनिवार को पटना पहुंची. इस ट्रेन से कुल 1187 प्रवासी मजदूर जो पिछले कई हफ्तों से जयपुर में फंसे हुए थे, वे पटना पहुंचे.

पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे पहुंची. इन प्रवासी मजदूरों के पटना पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. इस स्पेशल ट्रेन को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

Advertisement

पहुंचे मजदूरों की मेडिकल जांच

ट्रेन के दानापुर पहुंचने पर वहां पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत प्रशासन के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. स्पेशल ट्रेन के दानापुर पहुंचने के बाद तुरंत प्रवासी मजदूरों को कतारबद्ध तरीके से पास के रेलवे स्कूल ले जाया गया, जहां पर उनकी सघन मेडिकल जांच की गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था की गई बसों में बैठाकर उनके गृह जिले में भेजा गया. संजय अग्रवाल ने कहा, जयपुर से आए सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें बसों में बैठाकर उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का भी पालन किया जा रहा है.

Advertisement

21 दिन के लिए क्वारनटीन

बिहार सरकार के आदेश के अनुसार, अपने गृह जिले में पहुंचने के बाद यह सभी प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं जा सकते हैं, बल्कि जिस प्रखंड में उनका घर है उसी प्रखंड में स्थित क्वारनटीन केंद्रों में उन्हें 21 दिन के लिए रखा जाएगा. संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को केरल से दो और विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर पटना के लिए रवाना होगी जो सोमवार सुबह पहुंचेगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement