किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज वतन लौटेंगे लालू, बेटी बोली- अब आप लोग पापा का ख्याल रखना...

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी को भारत लौटेंगे. पिछले साल दिसंबर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. पापा को स्वस्थ्य करके आप सब के बीच भेज रही हूं.

Advertisement
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से लौट रहे हैं लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से लौट रहे हैं लालू यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी को भारत लौट रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी एक किडनी पिता को दी थी. इस सफल ऑपरेशन के बाद से लालू सिंगापुर में रह रहे हैं. रोहिणी ने लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की है.

पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी

Advertisement

इस संबंध में रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सभी के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य करके आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए".

11 अक्टूबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए गए थे सिंगापुर

गौरतलब है कि चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव 11 अक्टूबर को किडनी का उपचार कराने सिंगापुर गए थे. लालू यादव को कोर्ट ने उपचार कराने के लिए विदेश जाने की इजाजत सशर्त दी थी. लालू यादव की ओर से पासपोर्ट की वैधता अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए नवीनीकरण के लिए इसे रिलीज करने की मांग की गई थी. उनकी अपील पर कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज कर दिया था. लालू यादव की ओर से इसके बाद कोर्ट से किडनी का उपचार कराने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगते हुए याचिका दाखिल की थी.

Advertisement

ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी ने कही थी ये बात

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, ''मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं और पापा (लालू यादव) भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आई है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement