पटना स्टेशन की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए यहां के प्रसिद्ध बकरी बाजार को मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ये मल्टी मॉडल हब तय समय पर ही बनकर पूरा हो जाएगा. इस हब में लोकल बस, टैक्सी, कैब, ऑटो-रिक्शा जैसे परिवहन के साधनों की सुविधा रहेगी. इसे बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तैयार बनाया जा रहा है. इस मॉडल हब परियोजना की लागत लगभग 65 करोड़ रुपये है.
यातायात होगा आसान
पीएससीएल योजना के अनुसार जी +2 भवन 5.54 एकड़ भूमि में फैला होगा. इसका निर्माण क्षेत्र 4 एकड़ में होगा. सब-वे में आने-जाने के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. एस्कलेटर, लिफ्ट और रैप की सुविधा होगी. पीने का साफ पानी और प्रसाधन की सुविधा होगी. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब यातायात को आसान करेगा. यह सार्वजनिक वाहनों के साथ निजी वाहनों के लिए एक डिपो के रूप में काम करेगा. बस संख्या, मार्ग और समय ऑटोमेटिक डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया जाएगा. पूरा परिसर पेड़ -पौधो से घिरा रहेगा.
मल्टी मॉडल हब में होंगी ये सुविधाएं
इस हब में ग्राउंड लेबल में 32 बस की पार्किंग की व्यवस्था होगी. पहले फ्लोर पर ऑटो ,ई -रिक्शा और रेंटल पार्किंग की सुविधा होगी. दूसरे फ्लोर पर निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. यह हब स्टेट ऑफ़ दी आर्ट फैसिलिटीज से सुसज्जित होगा. इसमें ई -चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, टिकट घर और बुनियादी सुविधा मौजूद रहेगी.
मल्टी मॉडल हब बनने में लगेंगे 9 महीने
बता दें कि 440 मीटर का सब -वे होगा. मल्टी मॉडल हब, सब -वे से जुड़ेगा. इससे मल्टी मॉडल हब में आने वाले आसानी से गाड़ी पार्क कर पटना जंक्शन जा सकेंगे. इस सब -वे की लम्बाई 440 मीटर होगी. जिसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. पटना स्टेशन से मल्टी मॉडल हब तक आने और जाने के लिए तीन एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे. जिसे बनाने में 9 महीने लगेंगे.
राजेश कुमार झा