शिक्षिका पत्नी की जगह पति चला रहा था स्कूल

पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल को जब ये शिकायत मिली, तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए और रिपोर्ट मिलते ही उस महिला हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दे डाला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सुजीत झा

  • ,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

महिला जनप्रतिनिधियों के पति के बारे में सुना जाता है कि उनके सारी जिम्मेदारियों उनके पति भी निभाते हैं, लेकिन स्कूल में महिला हेडमास्टर की जगह उनके पति स्कूल का संचालन करे यह पहली बार देखने को मिला.

पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल को जब ये शिकायत मिली, तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए और रिपोर्ट मिलते ही उस महिला हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दे डाला.

Advertisement

डीएम संजय अग्रवाल ने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए खुद हफ्ते में एक दिन किसी स्कूल में क्लास लेने का फैसला लिया है. साथ ही जिले के अधिकारियों को भी अपना एक दिन स्कूल को देने का निर्देश दिया है. ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो, लेकिन शिक्षकों की इस तरह की व्यवस्था इसका पोल खोल रही है.

मामला पटना से सटे रामनगर प्राथमिक स्कूल का है, जहां की हेडमास्टर मंजू सिन्हा की जगह उनके पति स्कूल का संचालन कर रहे थे. संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में इस शिकायत को सही पाया है कि मंजू सिन्हा घर पर रहती हैं और उनके पति रोज स्कूल का कामकाज देखते है.

मंजू सिन्हा पर कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें बताया गया है मंजू सिन्हा के पति अवैध तरीके से स्कूल में ही थे और वो ही सारे स्कूल का संचालन करते हैं. जबकि शिक्षिका घर में रहती है. ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायक की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement