सीतामढ़ी: नदी में नहाते-नहाते गहराई में पहुंच गए दो बच्चे, डूबकर मौत

सभी बच्चे नदी के पानी में स्नान करने लगे और अचानक गहरे पानी में चले गए. स्थानीय लोग डूबे हुए दोनों बच्चों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, यहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
सभी बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए सभी बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • चार बच्चों में से दो की डूबने से मौत
  • सीतामढ़ी के बैरगनिया का मामला
  • दो बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नदी में नहाने गए चार बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब सभी नदी में नहा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, यह मामला सीतामढ़ी के बैरगनिया रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पुल के पास स्थित लाल बकेया नदी का है, यहां नहाने के दौरान चार बच्चे अचानक डूबने लगे. इनमें से कुछ चिल्लाने लगे. बच्चों की पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो उन्होंने किसी तरह तीन को बचा लिया, जबकि दो की मौत हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृत बच्चों की पहचान एक बर्फ फैक्ट्री मालिक अजय साह के पुत्र रोहन (12 वर्ष) और रितिक (8 वर्ष) के रूप में की गई है. ये दोनों अपने मित्रों के साथ घूमने निकले थे. फिर ये सभी वहीं लालबकेया नदी के पानी में स्नान करने लगे और अचानक गहरे पानी में चले गए. 

स्थानीय लोग डूबे हुए दोनों बच्चों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, यहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रीगा विधायक अमित कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे.

इसी अस्पताल में पोस्टमार्टम भी हुआ है. विधायक ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाक़ात की. उन्होंने सहायता का भी आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि डीएम से परमिशन के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जा सका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement