नीतीश कुमार के मंत्री बोले- भगवान शिव बिंद जाति के हैं, पुराणों में भी लिखा है

बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री बृजकिशोर बिंद ने भगवान शिव की जाति का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव बिंद जाति से आते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत नहीं कहा है. यह पुराणों में भी लिखा है कि भगवान शिव बिंद जाति के हैं.

Advertisement
बिहार सरकार में मंत्री बृजकिशोर बिंद बिहार सरकार में मंत्री बृजकिशोर बिंद

सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बृजकिशोर बिन्द ने भगवान शिव की जाति का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव बिंद जाति से आते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत नहीं कहा. यह पुराणों में भी लिखा है कि भगवान शिव बिंद जाति के हैं.

पटना में राज्यपाल फगू चौहान का अभिनंदन और स्वागत समारोह रखा गया था. जहां बीजेपी और जेडीयू के कई नेता मौजूद थे. इसी दौरान बृजकिशोर बिंद ने कहा कि शंकर भगवान बिंद जाति के थे. उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि के लिए मैंने स्पष्ट शब्दों में बता दिया कि शिव पुराण भाग 2 अध्याय 36 पारा 4 में लिखा हुआ है कि शंकर भगवान जाति के बिंद थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत के इतिहास को एंसिएंट हिस्ट्री कहते हैं. जिसके लेखक विद्याधर महाजन हैं. उन्होंने पारा 4 में लिखा है कि भगवान शंकर जाति के बिन्द थे. एमए की क्लास में भी पढ़ाया जाता है, जो जानकारी मुझे पुस्तकों से मिली है उसके आधार पर मैंने सोचा कि समाज के सभी लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए.

साथ ही बृजकिशोर बिंद ने कहा कि जब कृष्ण भगवान ग्वाला हो सकते हैं और श्री राम भगवान क्षत्रिय हो सकते हैं तो फिर शंकर जी बिंद जाति के क्यों नहीं हो सकते हैं?

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भगवान हनुमान की जाति बताई थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं. भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं.' सीएम योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement