गंगा स्नान के दौरान डूबा परिवार, पांच बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत

बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद काजल के दादा पवन सिंह भी नदी में कूद पड़े और बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगे. मगर, अफसोस कि वो खुद भी डूबने लगे

Advertisement
नदी में डूबने से मौत नदी में डूबने से मौत

सुजीत झा

  • मोकामा, बिहार ,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

बिहार के मोकामा में एक ही परिवार के 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. इनमें पांच बच्चे शामिल हैं. ये परिवार गंगा स्नान के लिए आया था.

अब तक 4 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि दो शवों की तलाश जारी है.

दरअसल, जिउतिया पर्व को लेकर मोकामा के मरांची थानाक्षेत्र के रहने वाले पंकज सिंह अपने बेटे और बेटियों के साथ गंगा स्नान करने गए थे. इस दौरान पंकज सिंह की बेटी काजल, मृदुला और माला के साथ बेटा अनमोल गंगा स्नान कर रहे थे. इन्हीं के साथ परिवार की निक्की कुमारी भी थी. तभी काजल डूबने लगी.

Advertisement

काजल को बचाने लगे बाकी बच्चे

जब वहां मौजूद मृदुला और निक्की ने काजल को पानी के बहाव के साथ आगे जाते और डूबते देखा और उन्होंने काजल को बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. मगर, वहां नदी की गहराई ज्यादा थी और पानी का बहाव भी तेज था. जिसके चलते काजल को बचाने की कोशिश में मृदुला और निक्की भी डूबने लगीं.

दादा भी नदी में कूद पड़े

इन बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद काजल के दादा पवन सिंह भी नदी में कूद पड़े और बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगे. मगर, अफसोस कि वो खुद भी डूबने लगे. इस खौफनाक मजंर को देखकर वहां स्नान कर रहीं महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मगर, इनमें से किसी को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

बाद में बचाव टीम वहां पहुंची. जिसके बाद पवन सिंह और उनकी पोती मंदुला का शव बरामद कर लिया गया. मगर अनमोल, काजल, माला और निक्की के शवों की तलाश अभी भी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement