बिहार के मोकामा में एक ही परिवार के 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. इनमें पांच बच्चे शामिल हैं. ये परिवार गंगा स्नान के लिए आया था.
अब तक 4 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि दो शवों की तलाश जारी है.
दरअसल, जिउतिया पर्व को लेकर मोकामा के मरांची थानाक्षेत्र के रहने वाले पंकज सिंह अपने बेटे और बेटियों के साथ गंगा स्नान करने गए थे. इस दौरान पंकज सिंह की बेटी काजल, मृदुला और माला के साथ बेटा अनमोल गंगा स्नान कर रहे थे. इन्हीं के साथ परिवार की निक्की कुमारी भी थी. तभी काजल डूबने लगी.
जब वहां मौजूद मृदुला और निक्की ने काजल को पानी के बहाव के साथ आगे जाते और डूबते देखा और उन्होंने काजल को बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. मगर, वहां नदी की गहराई ज्यादा थी और पानी का बहाव भी तेज था. जिसके चलते काजल को बचाने की कोशिश में मृदुला और निक्की भी डूबने लगीं.
इन बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद काजल के दादा पवन सिंह भी नदी में कूद पड़े और बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगे. मगर, अफसोस कि वो खुद भी डूबने लगे. इस खौफनाक मजंर को देखकर वहां स्नान कर रहीं महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मगर, इनमें से किसी को नहीं बचाया जा सका.
बाद में बचाव टीम वहां पहुंची. जिसके बाद पवन सिंह और उनकी पोती मंदुला का शव बरामद कर लिया गया. मगर अनमोल, काजल, माला और निक्की के शवों की तलाश अभी भी जारी है.
सुजीत झा