विधायकों का कहना था कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन जहां तक पर्यावरण की बात है तो उसमें तो सभी को रहना है. ऐसे में पर्यावरण सुरक्षा की जागरूकता के लिए इस मानव श्रृंखला में क्यों न शामिल हों. वहीं, आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व ने मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले नेताओं और विधायकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
नीतीश सरकार के इस कार्यक्रम में पातेपुर से आरजेडी विधायक प्रेमा चौधरी, गया घाट से विधायक माहेश्वर यादव, दरभंगा के केवटी से विधायक फराज फातमी, बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी और नवादा से पूर्णिमा यादव शामिल हुईं.
फराज फातमी दरभंगा के केवटी विधानसभा से आरजेडी के विधायक हैं. वो जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. फराज फातमी अपने पिता अली अशरफ फातमी के साथ कर्पूरी चौक पर मानव श्रृंखला में शामिल हुए. इस अवसर पर फराज फातमी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सीएम नीतीश कुमार से सीखना चाहिए.
फराज फातमी इतने पर नहीं रुके और तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो मेरे ऊपर कार्रवाई से पहले अपने भाई तेज प्रताप पर कार्रवाई करें.
सुजीत झा