बिहार के मुख्य सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि जब गया में कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस है, ऐसे में किस आधार पर गया को रेड जोन में रखा गया है. केंद्र सरकार का जवाब अब तक नहीं आया है.
बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के रेड जोन पर स्पष्टीकरण मांगा है. संजय कुमार ने गृह मंत्रालय की ओर से जारी रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट शेयर की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हमने गया के रेड जोन में होने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के 5 जिले रेड जोन में शामिल
दरअसल बिहार में 5 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है. इन जिलो में मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया शामिल हैं. 20 जिले ऑरेंज जोन में हैं, वहीं 13 जिले ऐसे हैं, जिन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है.
क्यों है बिहार सरकार की आपत्ति?
दरअसल रेड जोन में वो जिले हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसमें कोरोना केस की कुल संख्या, कंफर्म केस दोगुनी होने की दर, जिलों से प्राप्त कुल परीक्षण (टेस्टिंग) और निगरानी सुविधा संबंधी जानकारियों को ध्यान में रखा जाता है. देश के 130 जिले रेड जोन में हैं. गया में संक्रमण का केवल एक केस है, ऐसे में राज्य सरकार सवाल उठा रही है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बिहार में संक्रमितों की संख्या 539
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 539 हो गई है. बिहार में कुल 142 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं 4 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. अब तक 29,328 सैंपल की जांच की जा रही है.
आरोग्य सेतु ऐप में यूजर डेटा सेफ, हैकर के दावे पर सरकार ने दी सफाई
aajtak.in