बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू, लोग STF को सीधे दे सकेंगे गंभीर अपराधों की जानकारी

बिहार में हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. बिहार पुलिस ने सोमवार को 14432 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर कॉल कर लोग एसटीएफ को सीधे गंभीर अपराधों की जानकारी दे सकेंगे. 

Advertisement
बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए नया हेल्पलाइन नंबर शुरू (सांकेतिक फोटो) बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए नया हेल्पलाइन नंबर शुरू (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बिहार में मर्डर और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. बिहार पुलिस ने सोमवार को 14432 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर कॉल कर लोग एसटीएफ को सीधे गंभीर अपराधों और गिरोहों की जानकारी दे सकेंगे. 

पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि हेल्पलाइन पर की गई सभी कॉलों की निगरानी राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा की जाएगी. इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.  

Advertisement

बयान में कहा गया है कि इस नंबर पर केवल जघन्य अपराधों और उनमें शामिल अपराधियों से संबंधित जानकारी ही प्रदान की जा सकती है. इस नंबर पर मिली जानकारी के आधार पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. 

112, 15545, 1930 के बाद अब 14432

इससे पहले आपातकालीन हेल्पलाइन 112, निषेध हेल्पलाइन 15545 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 नंबर चल रहे हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए यह अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.  

हत्या मामले में नंबर 2 पर बिहार: NCRB 

आपराधिक घटनाओं के मामले में देश भर में बिहार और यूपी की चर्चा होती है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक हत्या की घटनाओं के मामले में यूपी के बाद बिहार दूसरे नंबर पर है. यूपी में हत्या के मामले में साल 2022 में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए, वहीं दूसरे नंबर पर बिहार रहा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement