बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को 138 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 3,945 पर पहुंच गया. बिहार में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो गई जिससे कुल मौतों की संख्या अब 23 हो गई है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को जिन दो लोगों की मौत हुई, उनमें एक-एक मधेपुरा और बेगूसराय जिले के मरीज थे. विभाग की तरफ से मृतकों के उम्र, लिंग या ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो खगड़िया जिले में 3, पटना, वैशाली, बेगूसराय, सीवान और भोजपुर में 2-2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, समस्तीपुर, सारण, भागलपुर, जहानाबाद और मधेपुरा में 1-1 मरीज की मौत की खबर है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कहां कितने मरीज हैं, इसका आंकड़ा देखें तो पटना जिले में सबसे ज्यादा 252 संक्रमित लोग हैं. इसके बाद बेगूसराय में 245, रोहतास में 206 और मधुबनी में 190 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना के केस सामने आए हैं. 14 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सैकड़ा में है. शिवहर ऐसा जिला है जहां मात्र 9 मामले हैं और बिहार में सबसे कम केस इसी जिले से सामने आए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बिहार में सबसे पहले मार्च महीने में मात्र दो केस सामने आए थे. मई में यह संख्या 3 हजार तक पहुंच गई और 1 जून को यह तादाद 3945 पर पहुंच गई है. मरीजों की संख्या में तेजी श्रमिकों के अन्य राज्यों से बिहार लौटने की वजह से मानी जा रही है. श्रमिक ट्रेनों और अन्य साधनों से हजारों की संख्या में श्रमिक अपने घर-बार लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक आंकड़े के मुताबिक, 3 मई तक प्रदेश में 2,745 प्रवासी कोरोना पॉजिटि पाए गए हैं. ये सभी श्रमिक देश के 24 राज्यों से बिहार पहुंचे हैं जिनमें ज्यादातर महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बंगाल, तेलंगाना और पंजाब से हैं. हालांकि 1741 मरीज ऐसे भी हैं जो बीमारी से ठीक हुए हैं. अब तक प्रदेश में 78,090 लोगों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है.
aajtak.in