Advertisement

LIVE: नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, मंत्रियों में बंटे विभाग

aajtak.in | पटना | 17 नवंबर 2020, 3:31 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी सरकार की चौथी पारी की शुरुआत कर दी है. कल दो डिप्टी सीएम के साथ नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ के साथ ही नीतीश कुमार ने साबित कर दिया कि जनादेश में भले ही वो थोड़ा पिछड़ गए हों, मगर सत्ता उनकी ही है. आज दिन में 11 बजे नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक हुई.

डिप्टी सीएम तारकिशोर के साथ सीएम नीतीश कुमार (फोटो-PTI)
3:31 PM (5 वर्ष पहले)

मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वह विभाग रखें हैं, जिन्हें अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है, जबकि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण और वन, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मिला है.

ये भी पढ़ें- बिहार में विभागों का बंटवारा, नीतीश ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, तारकिशोर को वित्त का जिम्मा

12:03 PM (5 वर्ष पहले)

कैबिनेट की बैठक ख

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. अब फैसलों पर नजर है.

11:42 AM (5 वर्ष पहले)

नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट के फैसलों पर सबकी नजर रहेगी. इस बीच हाजीपुर की घटना पर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे.

7:38 AM (5 वर्ष पहले)

नीतीश कैबिनेट में ये बने हैं मंत्री

Posted by :- Vishal Kasaudhan

जेडीयूः विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल
बीजेपीः तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पांडे, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा
VIP: मुकेश सहनी
HUM: संतोष सुमन

Advertisement
7:37 AM (5 वर्ष पहले)

अब प्रोटेम स्पीकर का होगा चुनाव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

अब बिहार में प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया जाना है. 23 नवंबर को बिहार की नई विधानसभा का पहला सत्र होगा. इस दौरान सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर मनोनित किया जाएगा जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद बिहार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व नंदकिशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बना सकती है. 

7:35 AM (5 वर्ष पहले)

नीतीश ने कल ली थी शपथ

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार की राजनीति की धुरी बन गए नीतीश कुमार और उनके चाहने वाले, या न चाहने वालों ने भी, कभी नहीं सोचा होगा कि समय ऐसी तस्वीरें भी दिखाएगा, जब साल 2000 में सात दिन के लिए मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल एनडीए के छोटे-बड़े नेताओं की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.