बिहारः सुशील मोदी ने पेश किया बजट, शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस

चुनावी साल में सरकार ने कोई लोकलुभावन ऐलान नहीं किया और शिक्षा के लिए सर्वाधिक धन आवंटित किया गया है. कुल बजट का लगभग 20 फीसदी हिस्सा केवल शिक्षा पर ही खर्च होगा. सरकार ने किसी कर में कोई वृद्धि नहीं की.

Advertisement
सरकार ने किसी कर में कोई वृद्धि नहीं की सरकार ने किसी कर में कोई वृद्धि नहीं की

सुजीत झा

  • पटना,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

  • स्मार्ट क्लास में होगी पढ़ाई, टैक्स की दर नहीं बढ़ाई
  • चुनावी साल में नहीं किया लोकलुभावन ऐलान

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन नीतीश सरकार ने बजट पेश कर दिया. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी ने 2.11 लाख करोड़ का बजट पेश किया. चुनावी साल में सरकार ने कोई लोकलुभावन ऐलान नहीं किया और शिक्षा के लिए सर्वाधिक धन आवंटित किया गया है. कुल बजट का लगभग 20 फीसदी हिस्सा केवल शिक्षा पर ही खर्च होगा. सरकार ने किसी कर में कोई वृद्धि नहीं की.

Advertisement

शिक्षा के लिए 35191 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसमें 9 और 10 वर्ग के लिए स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे, जिसमें टीवी स्क्रीन पर यूएसबी के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. बांका जिले मे ई-कंटेंट के सफल परीक्षण के बाद पूरे बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सभी विषयों के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है. इस पर 90 हजार रुपये प्रति विद्यालय खर्च होगा. अभी 5566 स्कूलों में 50.8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बिहारः NRC के खिलाफ प्रस्ताव पास, तेजस्वी बोले- सरकार में BJP, टेक दिए घुटने

बिहार के बजट में शिक्षा के लिए सर्वाधिक धन आवंटित किया गया है, लेकिन इसमें शिक्षकों के लिए कुछ भी नहीं है. प्रदेश के चार लाख से अधिक नियोजित और नियमित शिक्षक समान काम और समान वेतन की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. शिक्षकों की हड़ताल समाप्त कराने के लिए सरकार की ओर से बजट में किसी ऐलान की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रदेश में शिक्षकों की हड़ताल के बावजूद बोर्ड परीक्षा तो संपन्न हो गई, लेकिन अब उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में समस्या हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  झारखंड में रहने वाले बिहार के लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ: HC

नीतीश सरकार बजट को बेहतर बताते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं विपक्ष ने बजट की आलोचना की है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने बजट पर सवाल खड़ा करते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि शिक्षक पहले से ही हड़ताल पर है और सरकार बजट में सबसे ज्यादा खर्च भी शिक्षा पर कर रही है, लेकिन शिक्षकों को ऐसे ही छोड़ दिया गया. सदानंद सिंह ने कहा कि ऐसे बजट से किसका भला होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement