केंद्रीय मंत्री के बेटे अर्जित शाश्वत को सशर्त जमानत मिली, मंगलवार को जेल से होंगे रिहा

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत मंगलवार को भागलपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा होंगे. सोमवार को भागलपुर की कोर्ट ने उनको सशर्त जमानत दे दी. अर्जित के साथ सभी नौ आरोपियों को नियमित जमानत मिल गई है.

Advertisement
अर्जित शाश्वत अर्जित शाश्वत

राम कृष्ण / सुजीत झा

  • पटना,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत मंगलवार को भागलपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा होंगे. सोमवार को भागलपुर की कोर्ट ने उनको सशर्त जमानत दे दी. अर्जित के साथ सभी नौ आरोपियों को नियमित जमानत मिल गई है. अर्जित और उनके साथियों पर आरोप था कि उन्होंने बिना प्रशासन के आदेश के भागलपुर के नाथनगर में शोभा यात्रा निकाली और शोभा यात्रा के दौरान भड़काऊ गाने बनाए, जिससे तनाव पैदा हुआ.

Advertisement

कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर जमानत दी है कि वो अगले 30 दिनों तक किसी तरह की रैली या प्रदर्शन नहीं करेंगे. नाथनगर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में सोमवार को भागलपुर एडीजे चतुर्थ कुमोद रंजन की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखने के बाद अर्जित को जमानत दी. करीब एक घंटे तक  ADJ चतुर्थ कुमोद रंजन ने दोनों वकीलों की दलीलों को सुना और उसके करीब ढाई घंटे बाद फैसला सुनाया.

इस फैसले से बीजेपी कार्यकर्ता बेहद खुश हैं, लेकिन अर्जित की रिहाई पर वो खुलकर खुशी का इजहार नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कोर्ट ने इसी शर्त पर जमानत दी है. इससे पहले अर्जित ने अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद 31 मार्च की रात को पटना के हनुमान मंदिर के सामने जय श्रीराम के घोष के साथ सरेंडर किया था. अर्जित शाश्वत चौबे पर 17 मार्च को भागलपुर के नाथनगर में बिना प्रशासन की इजाजत के शोभायात्रा निकालने के साथ ही दंगा भड़काने का आरोप है.

Advertisement

हांलाकि अर्जित की तरफ से कहा गया कि उन्होंने प्रशासन को इजाजत देने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन ने उस पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि घटना उनके उस स्थान से जाने के डेढ घंटे बाद घटी. प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement