विवाह का खर्च सिर्फ 21 कप चाय, इस अफसर जोड़ी की शादी बनी मिसाल

शनिवार को ये जोड़ा मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचा और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर ब्याह रचा लिया. इस मौके पर दोनों के घरवालों के अलावा चुनिंदा मेहमान ही मौजूद थे. कुल 21 लोगों को चाय पिलाकर ही ये शादी पूरी हो गई.

Advertisement
ये शादी है मिसाल.. ये शादी है मिसाल..

रोहित कुमार सिंह

  • मुजफ्फरपुर,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अक्सर लोग महंगी शादियों को शानो-शौकत की बात समझते हैं. अगर दूल्हा और दुल्हन ऊंचे अफसर हों तो बिना दिखावे के शहनाई बजना मानो मुमकिन ही ना हो. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अफसर जोड़े ने नई मिसाल कायम की है.

सादगी जिसने जीता दिल..
गोपालगंज जेल के अधीक्षक संदीप कुमार और शेखपुरा जेल की सुपरिटेंडेंट ज्ञानीता हमेशा के लिए प्यार की बेड़ियों में कैद हुए, लेकिन बेहद सादगी भरे अंदाज में. शनिवार को ये जोड़ा मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचा और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर ब्याह रचा लिया. इस मौके पर दोनों के घरवालों के अलावा चुनिंदा मेहमान ही मौजूद थे. कुल 21 लोगों को चाय पिलाकर ही ये शादी पूरी हो गई.

Advertisement

पूरा हुआ बचपन का सपना
संदीप और ज्ञानीता ने बिहार प्रशासनिक सेवा का इम्तिहान पास करने के बाद साथ ही ट्रेनिंग हासिल की थी. इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और आखिर बात शादी तक पहुंच गई. संदीप के मुताबिक वो हमेशा सीधी-सादी शादी चाहते थे. ज्ञानीता भी बचपन से ऐसी शादी चाहती थीं जिसमें दहेज का नाम भी ना लिया जाए. आखिरकार इस जोड़े का ये ख्वाब पूरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement