समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में दुबई से लौटे पति-पत्नी में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल ने तत्काल उन्हें पीएमसीएच (पटना) के लिए रेफर कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक हो गया. होली के दिन इन संदिग्ध मरीजों से मिलने वाले 14 लोगों की पहचान करके जिला सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर बनाये गये वार्ड में इनकी जांच भी शुरू कर दी है. चिन्हित किए गए इन संदिग्ध मरीजों में सर्दी,खांसी और बुखार के लक्षण पाये गये हैं.
डीएम शशांक शुभंकर ने जिला सदर अस्पताल का लिया जायज
इसी के मद्देनजर डीएम शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल में जाकर आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया और वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं, जांच के उपकरण, मास्क, यूनिवर्सल किट की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल से पटना के लिए रेफर किए जाने वाले दो संदिग्ध मरीज के बारे में जिला सदर अस्पताल के डॉक्टरों से जानकारी ली. उपस्थित चिकित्सीक पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने COVID 19 के मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)को गंभीरता से पालन करने का सख्त निर्देश दिया. अस्पताल का जायजा लेने के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि अस्पताल के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था की गई है. दुबई से आये हुए संदिग्ध मरीज कि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है तभी कुछ पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें-जानिए कौन हैं अमरेंद्र धारी सिंह जिनको RJD ने दिया राज्यसभा का टिकट
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने सतर्क रहने के दिये निर्देश
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन चौकन्ना हो गया है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने मेडिकल टीम से लेकर रेल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिये हैं. कोरोना को लेकर रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं. रेल मंडल ने अलग-अलग जगहों पर 400 सौ बेड वाले क्वारंटाइन सेंटर कैम्प भी तैयार किये हैं, जहां संदिग्ध मरीजों को 14 दिनों तक वेट ऐंड वॉच के लिए रखा जा सके. इस वायरस से बचाव के लिए मण्डल ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों लगवाएं है, जिससे लोगों को जागरूक होने की सलाह दी जा रही है. जागरूकता के लिए स्टेशन और ट्रेन के बोगियों में पोस्टर लगा दिए गये है. डॉक्टर्स ने कोरोना के अवेयरनेस के लिए कैंप भी लगाये हैं.
यह भी पढ़ें-तेजप्रताप जरूरी या मजबूरी? RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तेजस्वी ने दी जगह
इंडोनेशिया से आए हुए दंपत्ति की हुई जांच
इंडोनेशिया से समस्तीपुर आए हुए दंपति को कोरोना वायरस के जांच के लिए डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सदर अस्पताल लाकर जांच की. इंडोनेशिया के सोलो एयरपोर्ट से लेकर जकार्ता, कोआललंपुर, कोलकाता एवं पटना एयरपोर्ट पर इनकी स्कैनिंग हुई थी. हालांकि इन दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये. फिर भी मेडिकल टीम ने सतर्कता बरतते के लिए इनकी जांच की है.
जहांगीर आलम