समीर वानखेड़े दो साल पहले जब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल डायरेक्टर बने, विवाद और सुर्खियां तभी से उनका पीछा करती रही हैं. यहां तक कि जब वे कस्टम महकमे या एनसीबी में थे, तब भी दौलतमंद और मशहूर लोगों से उलझकर गर्व महसूस करते थे. उन्हें उम्दा जिंदगी पसंद है, अच्छे कपड़े पहनते हैं, खूबसूरत घड़ियां बांधते हैं और निजी जिंदगी में उन्होंने पहली पत्नी मुस्लिम डॉक्टर को तलाक देकर दूसरी शादी की है.
वे चर्चा में तब आए जब उन्हें जून 2020 में आत्महत्या से पहले सुशांत राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के नशीले पदार्थ लेने से जुड़े मामले की जांच टीम का प्रमुख बनाया गया. वानखेड़े की टीम ने रिया और उनके भाई के खिलाफ एनडीपीएस की गंभीर धाराओं के तहत नशीले पदार्थ रखने और सेवन करने के अलावा बेचने का आरोप लगाया, जिसमें कठोर जेल की सजा हो सकती थी.
जब वानखेड़े ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मादक पदार्थों के नशे के आरोप में गिरफ्तार किया, तो देश भर में सनसनी फैल गई. उन्होंने इसे नशे की सबसे बड़ी धरपकड़ की तरह पेश किया, जिससे यह तस्वीर बनी कि बॉलीवुड तो नशेड़ियों का अड्डा है और यहां शायद नशे के कारोबारियों का विशाल गठजोड़ काम कर रहा है.
उनकी ईमानदारी और पेशेवर चुस्ती-फुर्ती पर उस समय सवालिया निशान लग गए जब महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. उनमें ये आरोप भी थे कि उन्होंने जाली जाति प्रमाणपत्र के बूते भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) में 2008 के बैच में अनुसूचित जातियों के आरक्षण की पात्रता हासिल की, मुंबई में वे एक बार के मालिक हैं और उनके पास ज्ञात आमदनी से ज्यादा संपत्तियां हैं.
एनसीबी ने तब वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसईटी) बनाने का फैसला किया और इसके साथ ही शिकारी खुद शिकार हो गया. इंडिया टुडे को पता चला है कि एसईटी वानखेड़े के बारे में नीचे लिखे परेशान करने वाले निष्कर्षों पर पहुंची.
मुंबई के बाशिंदे विरल राजन से 5.59 लाख रुपए का कर्ज लेकर वानखेड़े मालदीव घूमने गए, जहां वे ताज एग्जोटिका में ठहरे. मगर एनसीबी को इसकी इत्तला देते वक्त उन्होंने 1.25 लाख रुपए खर्च करने का दावा किया. एसईटी की रिपोर्ट ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया. राजन ने दावा किया कि वानखेड़े किस्तों में कर्ज लौटा रहे थे, पर एसईटी ने पाया कि कर्ज के बारे में नवाब मलिक के आरोपों के बाद उन्होंने ऐसा किया.
राजन ने यह भी स्वीकार किया कि वानखेड़े ने उन्हें चार घड़ियां बेचीं—10.6 लाख रुपए की एक कार्तिए घड़ी 6.4 लाख रुपए में; टैग होइयो की 1.68 लाख रुपए की घड़ी 40,000 रुपए में और इसी ब्रांड की 1.10 लाख रुपए की एक और घड़ी 30,000 रुपए में; 1 लाख रुपए की एक ओमेगा 30,000 रुपए में. कुल मिलाकर बताया जाता है कि वानखेड़े ने 14.18 लाख रुपए मूल्य की ये घड़ियां 7.40 लाख रुपए में बेचीं और राजन ने समीर की पत्नी क्रांति रेडकर के नाम चेक के जरिए यह रकम अदा की. क्रांति रेडकर अभिनेत्री हैं.
एसईटी ने पाया कि समीर वानखेड़े के पास 17.4 लाख रुपए की एक रोलेक्स घड़ी है जिसकी जानकारी उन्होंने ब्यूरो को नहीं दी. वानखेड़े ने एसईटी से कहा कि उनकी पत्नी ने यह घड़ी खरीदकर उन्हें तोहफे में दी थी और ''अच्छे कपड़े’’ पहनना भ्रष्टाचार नहीं है. एसईटी की रिपोर्ट वानखेड़े की आमदनी के ज्ञात स्रोतों के मुकाबले उनके पास कहीं ज्यादा संपत्ति होने की संभावना जाहिर करती है.
उनकी पत्नी के आइटीआर से पता चला कि पिछले तीन साल में उनकी कुल आमदनी 21 लाख रुपए थी. समीर की कुल आमदनी बीते दो साल में 34 लाख रुपए थी. एसईटी ने बताया कि जानकारी दिए बगैर की गई अपनी दो यात्राओं और लेनदेन में वानखेड़े और उनकी पत्नी ने कुल 29.75 लाख रुपए खर्च किए जबकि इस अवधि में उनकी कुल आमदनी 45 लाख रुपए थी.
एसईटी की टीम ने पाया कि कॉर्डेलिया क्रूज पर छापे और गिरफ्तारियों के दौरान वानखेड़े और उनकी टीम ने बड़ी भूल-चूक की, जिनमें फोन जब्त करने के पहले कोई दस्तावेज न बनाना, दस्तावेज बनाए बिना कीमती चीजें छीन लेने के आरोप, बंधे-बंधाए सरकारी गवाहों का इस्तेमाल और असंबद्ध बरामदगियों और सामूहिक साजिश के दावे शामिल हैं.
एसईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाणपत्र हासिल करने और 1997 से बार का परमिट लाइसेंस होने के आरोपों की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय और मुंबई पुलिस साथ-साथ कर रही है. एसईटी ने वानखेड़े के मूल संगठन आइआरएस से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है. वानखेड़े सभी आरोपों को खारिज करते हैं और कहते हैं कि उनके पास कानूनी साक्ष्य हैं, जिससे ये सभी आरोप खारिज हो जाते हैं.
एसईटी ने समीर वानखेड़े के मूल संगठन आइआरएस से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है. उनके खिलाफ कुछ आरोपों पर गृह मंत्रालय और मुंबई पुलिस जांच कर रही है.
राज चेंगप्पा