पैरालंपिक स्वर्ण पदकधारी मरियप्पन थंगवेलु के लिए अखबार बेचने वाले हॉकर से लेकर खेल रत्न तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और जब वह खेलों में से आने से पहले की जिंदगी के बारे में सोचते हैं तो अब भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रियो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाले थंगवेलु इस साल देश के शीर्ष सम्मान के लिए चुने गए पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं. देखें मरियप्पन थंगवेलु की कहानी.