लालबाजार: कॉप-थ्रिलर सीरीज जो आपको सांसें रोकने पर मजबूर कर देगी

Impact Feature

अगर आप क्राइम-थ्रिलर्स के शौकीन हैं तो आपको लालबाजार बेहद पसंद आएगा. सीरीज के दमदार केरेक्टर्स, जबरदस्त एक्शन और प्लॉट ट्विस्ट्स के चलते आप खुद को इसे बिंज-वॉच करने से नहीं रोक पाएंगे.

Advertisement
सीरीज का एक सीन सीरीज का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

लालबाजार की शुरुआत होती है एक सेक्स वर्कर के दिल दहला देने वाले मर्डर से. वो अपनी जान की भीख मांगती है, लेकिन कातिल के दोनों हाथ तब तक उसका गला दबाते हैं जब तक उसके जिस्म से जान नहीं निकल जाती. वहीं शहर की दूसरी तरफ झील के बीचों-बीच एक रहस्यमयी बैग मिलता है. बैग के अंदर क्या है, ये तो आपको शो देख कर ही पता चलेगा.

Advertisement

अभी के लिए आपको बता दें कि बैग के भीतर देख कर ये अंदाजा जरूर लग जाता है कि शहर में एक और कत्ल हुआ है, और फिर शुरू होती है इन गुनाहों की तफ्तीश जिसमें कुछ ऐसी बातें सामने आती है जो देखने वालों के होश उड़ा देंगी. ZEE5 की नयी कॉप-थ्रिलर सीरीज लालबाजार में अच्छाई और बुराई के बीच की जंग को काफी रोमांचक तरीके से पेश किया गया है. जो कि आपको अंत तक बांधे रखेगा.

लालबाजार के सभी एपिसोड देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

अभी दो दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर लालबाजार का ट्रेलर लॉन्च किया था. ट्रेलर को देख कर ही अंदाजा लग गया था कि ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें एक्शन और सस्पेंस कूट-कूट कर भरा है. अजय देवगन ने इस ट्रेलर में अपनी दमदार आवाज भी दी है.

Advertisement

असिस्टेंट कमिश्नर सुरंजन सेन एक झुझारू पुलिस अफसर हैं जो शहर की होमिसाइड यूनिट का नेतृत्व करते हैं. लेकिन अतीत की कुछ यादें ऐसी हैं जो उनका पीछा नहीं छोड़तीं. उन्हीं यादों के चलते उन्होंने शराब पीने की लत भी लगा ली है. यह किरदार निभाया है जाने-माने अभिनेता कौशिक सेन ने जो कि सुरंजन के शांत व्यक्तित्व के पीछे छुपी उथल-पुथल को बड़ी आसानी से पेश करते हैं. शायद ही कोई और एक्टर इस किरदार को इतना बखूबी निभा पाता.

वहीं इंस्पेक्टर साबिर अहमद एक ईमानदार अफसर है जिसके लिए कानून से बढ़ कर और कुछ भी नहीं है. साथ ही वो अपनी बीवी और प्यारी सी बच्ची पर अपनी जान छिड़कता है. जब उसे ये एहसास होता है कि सेक्स-वर्कर मर्डर केस में उसकी इन्वेस्टीगेशन के चलते उसका परिवार खतरे में है, तब वो किसी भी कीमत पर मुजरिमों को सबक सिखाने की ठान लेता है. साबिर का किरदार निभाया है बंगाल के चहेते अभिनेता गौरव चक्रबर्ती ने जो कि इससे पहले ब्योमकेश नामक टीवी सीरीज में मुख्य किरदार निभा कर खूब वाह-वाही बटोर चुके हैं.

सीरीज की कास्ट में हृषिता भट्ट, सब्यसाची चक्रबर्ती, सुब्रत दत्ता, दिब्येंदु भट्टाचार्य और रोंजिनि चक्रबर्ती जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं जिन्होंने शानदार अभिनय से अपने किरदारों में जान डाल दी है. लालबाजार में जहाँ एक ओर जुर्म और उसकी तहकीकात को दिखाया है, वहीं दूसरी ओर इसमें हमारे जांबाज़ पुलिस वालों की जिंदगी को बहुत संवेदना के साथ पेश किया गया है. इस सीरीज में आप उनके व्यक्तिगत जीवन और उनकी परेशानियों को बहुत करीब से देख और समझ पाएंगे.

Advertisement

अगर आप क्राइम-थ्रिलर्स के शौकीन हैं तो आपको लालबाजार बेहद पसंद आएगा. सीरीज के दमदार केरेक्टर्स, ज़बरदस्त एक्शन और प्लॉट ट्विस्ट्स के चलते आप खुद को इसे बिंज-वॉच करने से नहीं रोक पाएंगे. आप लालबाजार के सभी एपिसोड ZEE5 पर देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement