अपने पहले सीजन पर भारी है ZEE5 ओरिजिनल की सीरीज 'अभय' का सीक्वल

Impact Feature

'अभय' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है जिसके पहले सीज़न ने अपने किरदारों, कहानी और माहौल की वजह से काफी वाह-वाही लूटी थी. साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के किरदार में कुणाल खेमू को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

Advertisement
कुणाल खेमू और राम कपूर कुणाल खेमू और राम कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

किसी भी हिट फिल्म या सीरीज का सीक्वल हम ये उम्मीद लगा कर देखते हैं कि वो अपने प्रीक्वल जितना ही या उससे भी ज्यादा बेहतरीन होगा. लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है. सच्चाई तो ये है कि इक्का-दुक्का सीक्वल ही ऐसे होते हैं जो अपने प्रीक्वल का मुकाबला कर पाते हैं. ऐसा ही एक सीक्वल है ZEE5 ओरिजिनल 'अभय' का दूसरा सीजन, जिसके आठों एपिसोड अब रिलीज हो चुके हैं. पूरा सीजन देखने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि 'अभय 2' कई मामलों में अपने पहले सीजन से भी ज्यादा शानदार है. इसकी कहानी और भी ज्यादा डार्क है, विलेन और भी ज्यादा खतरनाक हैं, और इसका सस्पेंस इतना तगड़ा है कि आप अपनी सांसें थाम लेंगे.

Advertisement

'अभय' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसके पहले सीजन ने अपने किरदारों, कहानी और माहौल की वजह से काफी वाह-वाही लूटी थी. साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के किरदार में कुणाल खेमू को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. अभय एक जांबाज, अक्खड़ मिजाज और ईमानदार ऑफिसर है जो कातिलों को पकड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो क़ातिलों की सोच को बहुत आसानी से भांप लेता है. क्राइम सीन पर छोटे से छोटा सुराग भी अभय की बाज जैसी नजरों से बच नहीं पाता.

'अभय 2' के पहले 3 एपिसोड पिछले महीने 14 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज़ हुए थे जिनके बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं. उसके ठीक 20 दिन बाद यानि 4 सितम्बर को अगले दो एपिसोड भी देखने के लिए उपलब्ध करवा दिए गए थे. मेकर्स ने सीजन का पांचवा एपिसोड एक ऐसे मोड़ पर खत्म किया था कि दर्शक बड़ी बेसब्री से आगे कि कहानी जानने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनका वो इंतजार अब खत्म हो चुका है. 'अभय 2' के आखिरी तीन एपिसोड भी अब ZEE5 पर रिलीज कर दिए गए हैं.

Advertisement

पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी अभय का सामना कई शातिर और क्रूर हत्यारों से होता है. शुरुआती एपिसोड्स में चंकी पांडे (ब्रेन सूप), बिदिता बाग (वन-लेगेड स्केलेटन), इंद्रनील सेनगुप्ता (दी 12-ऑवर चैलेंज) और अशीमा वरदान (मिसप्लेस्ड रेट्रीब्यूशन) जैसे जाने-माने कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया था.

वहीं एक मास्टरमाइंड सुपर-विलेन (राम कपूर) ने अभय के सामने एक ऐसी शर्त देता है जिस पर 35 मासूम बच्चों की जानें निर्भर हैं. इन बच्चों को बचाने के लिए अभय और उसकी टीम को किडनैपर के दिए क्रिमिनल केस सुलझाने होंगे, हर केस सुलझने के बाद वो एक बच्चे को रिहा कर देगा और उनकी हर चूक पर एक बच्चे की जान चली जाएगी. इस गुमनाम साइको किलर का ये खौफनाक खेल पांचवे एपिसोड के बाद भी जारी रहता है.

 

सीजन के छठे एपिसोड में किडनैपर अभय को एक पेचीदा डबल मर्डर केस सौंपता है जिसमें दो जवान आदमियों को किसी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. यहां एंट्री होती है डांस इंडिया डांस फेम राघव जुयाल की जो कि अपने जबरदस्त डांस और स्लो-मोशन वॉक के चलते युवाओं में काफी मशहूर हैं. लेकिन 'अभय 2' में उनका एक ऐसा रूप दिखता है जिसे देख कर पूरे बदन में सिहरन दौड़ जाती है. यहाँ राघव एक ऐसे किलर बने हैं जिसके मन में समलैंगिक लोगों के प्रति क्रूरता और नफरत कूट-कूट कर भरी हुई है.

Advertisement

क्या अभय समय रहते उन बच्चों कि जान बचा पाएगा? ये किडनैपर कौन है और क्या चाहता है? इस चूहे-बिल्ली के खेल में जीत किसकी होगी? ये सवाल अंत तक आपको अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देंगे. लेकिन एक बात तो पक्की है. लगातार दो लाजवाब सीजन्स की सफलता के बाद दर्शकों को 'अभय' का तीसरा सीजन देखने को जरूर मिलेगा.

शो की कास्टिंग काफी दमदार है. विलेन्स की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के अलावा आशा नेगी और निधि सिंह की टास्क फ़ोर्स का हिस्सा बनी हैं, जो हर कदम उसके साथ कंधे-से-कंधा मिला कर मुजरिमों का सामना करती हैं. इन दोनों ही कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया है. पहले सीज़न की तरह इस बार भी केन घोष ने अपने निर्देशन से कहानी में जान डाल दी है.

अगर आपने ‘अभय 2’ के पहले पाँच एपिसोड देखे हैं, तो बिना वक्त गंवाए बाकी के एपिसोड भी देख लें. क्यूंकि कहानी में अभी और कई ट्विस्ट बाकी हैं. वहीं अगर आप बिंज-वॉच करने वालों में से हैं और सीरीज़ देखना शुरू करने से पहले सारे एपिसोड रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे थे, तो अभी ZEE5 खोलिये और धड़ाधड़ पूरा सीजन देख डालिये.

'अभय 2' के सभी एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement