इंटरनेट स्पीड से आपके काम की स्पीड पर ब्रेक क्यों?

Impact Feature

भारत के सबसे तेज़ 4G नेटवर्क Vi (Vodafone idea) के साथ बढ़ाइए अपने काम करने की प्रोडक्टिविटी.

Advertisement
Image Credits: Getty Image Credits: Getty

aajtak.in

  • ,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

दौड़ती भागती इस जिंदगी में रफ्तार सभी को पसंद है, फिर चाहे वो आपकी गाड़ी की हो या इंटरनेट की. हालाँकि गाड़ी की रफ्तार कई बार खतरनाक साबित हो सकती है, लेकिन हाई स्पीड इंटरनेट पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में लाइफ सेवर का काम करता है. आज कल पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी है. ऐसे में अगर इंटरनेट स्पीड कम हो तो इस डिजिटल दुनिया में ब्रेक लगना लाजमी है.      

Advertisement

महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद हो गए थे, तब इंटरनेट ने लोगों का हाथ थामे रखा. ये समय ऐसा था जब लोगों द्वारा इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया. और आज भी इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. शॉपिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन लर्निंग, वर्क-फ्रॉम-होम, ऑनलाइन फिल्में और सीरीज देखना, गाने सुनना, बड़ी-छोटी फाइलें अपलोड या डाउनलोड करना - इन सभी कामों के लिए इंटरनेट हम सभी का खूब साथ दे रहा है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो धीमी नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण परेशान हो गए हैं. खासकर वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन क्लासेज़ कर रहे लोगों को खराब या धीमी गति वाले इंटरनेट की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.      

घूमता-फिरता वर्क स्टेशन  

शहर हो या गाँव, आजकल लोग 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. लेकिन कई बार मोबाइल में पूरे नेटवर्क आने के बावजूद उन्हें 4G स्पीड नहीं मिलती है. ऐसे में लोग अपने जरुरी कामों के लिए इधर उधर घूमते हैं या फिर स्पीड के इंतजार में समय गुजारते रहते हैं. इस समस्या के बारे में कुछ लोगों ने हमसे अपने अनुभव साझा किये. 

Advertisement

सुरभि कहती हैं कि “लॉकडाउन होने के बाद ऑफिस का सारा काम मुझे घर से ही करना पड़ता था और रोजाना ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग के लिए छत पर जाना मेरी मजबूरी बन गयी थी. मैं सिग्नल और बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इधर-उधर दौड़ती रहती थी. स्लो इंटरनेट स्पीड मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा प्रभाव डाल रही थी. लेकिन फिर मेरे दोस्त ने मुझे Vi (Vodafone idea) GIGAnet सर्विस के बारे में बताया जिसकी वजह से वो घर बैठे आसानी से ऑफिस के सारे काम कर पाता है. ये सुन कर मैंने भी Vi (Vodafone idea) कनेक्शन लिया. अब मैं अपने कमरे में बैठ कर ही सारी मीटिंग्स आसानी और तेजी से कर पाती हूँ.“    

वहीं अभय ने बताया कि “कॉलेज के फाइनल ईयर की पढ़ाई शुरू होने के बाद से मेरा सारा दिन ऑनलाइन लेक्चर में निकल जाता था. ऐसे में 4G तेज न होने की वजह से मेरे नोट्स अधूरे रह जाते थे. सही ऑडियो वीडियो न मिल पाने से कई जरुरी चीजें मिस भी हो जाती थीं, जो मेरी तैयारियों पर भी असर डाल रहा था. फिर इंटरनेट पर मैंने एक दिन Vi (Vodafone idea) GIGAnet के बारे में पढ़ा जिसके बाद मैंने इस सर्विस को तुरंत ले लिया. Vi (Vodafone idea) से अब मैं फास्ट और बेहतर 4G कनेक्टिविटी में ऑनलाइन लेक्चर अटेंड कर पाता हूँ.”    

Advertisement

सुरभि और अभय की तरह कई लोग ये महसूस कर रहे हैं कि फास्टेस्ट नेटवर्क कितना बेहतरीन और महत्वपूर्ण है. आइये जानते हैं कि ज्यादातर लोग अब Vi (Vodafone idea) GIGAnet सर्विस को क्यों चुन रहे हैं?     

Ookla के मुताबिक भारत में Vi (Vodafone idea) का 4G नेटवर्क सबसे तेज     

Vi (Vodafone idea) यूजर्स ही नहीं, बल्कि नेटवर्क एनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फर्म Ookla के मुताबिक भी भारत में Vi (Vodafone idea) का 4G नेटवर्क सबसे तेज है. साल 2020 में हुए स्पीडटेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक Vi (Vodafone idea) डाउनलोड और अपलोड के आधार पर भारत में सबसे तेजी से चलने वाला 4G नेटवर्क है. दो नेटवर्क की ताकत से बनी इसकी GIGAnet सर्विस सबसे तेज कनेक्टिविटी प्रदान करती है और हाई डेटा ट्रैफिक को मजबूती के साथ हैंडल कर सकती है. तभी इसको इस्तेमाल करने वाले यूजर्स तेजी से सब काम कर पाते हैं.     

बेहतर कनेक्टिविटी ज्यादा प्रोडक्टिविटी    

बच्चों का होम वर्क हो या ऑफिस के डॉक्यूमेंट, उन्हें डाउनलोड या अपलोड करने के लिए आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी जरुरी है. नहीं तो एक छोटी सी फाइल को डाउनलोड करने में भी पूरा दिन निकल जाता है. ऐसे में बेहतर 4G नेटवर्क आपको फास्ट सर्विस देता है ताकि आपकी कनेक्टिविटी काम की प्रोडक्टिविटी पर असर न डाले. डिजिटल जमाने में इंटरनेट कनेक्टिविटी होना लाइफ का एक जरुरी हिस्सा बन गया है जिसके बिना काम की कल्पना करना मुश्किल है. ऐसे में Vi (Vodafone idea) जैसे सर्विस प्रोवाइडर अपने फास्ट 4G नेटवर्क से हमारी जिंदगी को आसान बनाने में मदद करते हैं. Vi (Vodafone idea) ने अपनी 4G सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए AI द्वारा संचालित MIMO तकनीक को देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित किया है. इससे हर वर्ग का इंटरनेट यूज़र बिना रुकावट 4G इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाता है और प्रोफेशनल स्पेस में बेहतर कनेक्टिविटी से प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है.     

Advertisement

अगर आप भी बिना रुकावट इंटरनेट सेवाओं का मजा उठाना चाहते हैं तो अपने सर्विस प्रोवाइडर को सोच समझ कर चुनें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement