अगर निर्देशक प्रभुदेवा और सुपरस्टार सलमान खान किसी एक बात पर कॉन्फिडेंट हैं तो वह ये कि दर्शकों को कैसे खुश किया जाता है. वो मनोरंजन के अपने लोकप्रिय ब्रांड में ड्रामा, स्टाइलिश एक्शन, सीटी-मार डायलॉग, चार्टबस्टिंग म्यूजिक और हीरोइक स्वैग डालना नहीं भूलते. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' भी ऐसी ही फिल्म है. इसे 13 मई यानि आज कई प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया गया है.
सलमान अपनी फिल्मों के जरिये एक मनोरंजक फॉर्मेट में महत्वपूर्ण संदेश देने में विश्वास करते हैं, जो बच्चों और एडल्ट्स, दोनों को ही खूब भाता है. 'राधे' मुंबई के युवाओं द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की पृष्ठभूमि के साथ शुरू होती है. एक छोटा बच्चा ड्रग्स लेने के बाद छत से कूद जाता है, जिसके बाद मुंबई पुलिस शहर में फैल रही ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए राधे को एक बार फिर वापस बुलाती है. राधे के रूप में सलमान की एक्शन से भरपूर एंट्री सीटी बजाने, नाचने और ताली बजाने के लिए काफी है. साथ ही उनके जबरदस्त डायलॉग (विजय मौर्य द्वारा लिखित) किसी को भी सीटी मारने पर मजबूर कर देंगे.
फ़िल्म में कुछ उल्लेखनीय दृश्य हैं जो आज के युवाओं के साथ जुड़ेंगे. शहर में ड्रग्स के बुरे प्रभाव और अन्य अवैध गतिविधियों की जाँच करने के लिए राधे अपनी टीम के साथ, तकनीकी-समझ रखने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स से मदद मांगते है. सोशल मीडिया आज के समय में एक ताकतवर प्लेटफार्म है और राधे ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई में इसका उपयोग करता है.
'राधे' में एक्शन देखने लायक है. सलमान के एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करने के लिए कोरियन एक्शन मास्टर माययोंग हांग हो को उनकी पूरी टीम के साथ मुंबई बुलाया गया था और फिल्म में उनका काम अविश्वसनीय है. फिल्म का क्लाइमेक्स साउथ की एक्शन डायरेक्टर जोड़ी अनबरिव (अंबुमणि और अरिवुमनी) द्वारा डिजाइन किया गया है, जिन्होंने KGF: चैप्टर 1 के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टंट कोरियोग्राफर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. 'राधे' में प्रभुदेवा का सोचा गया सलमान स्वैगर और कूल स्टाइल बखूबी दिखाई दे रहा हैं और उनके फैंस को धुंआधार हीरोइक स्टंट देखने को मिल रहे हैं!
दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी, प्रवीण तावड़े, गोविंद नामदेव और सुधांशु पांडे ने भी अपने एक्शन मोड में सलमान का काफी हद तक साथ दिया है. सलमान निर्दयी गैंगस्टर (रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी), अनैतिक व्यवसायी (सुधांशु रॉय और अर्जुन कानूनगो) और स्थानीय गिरोह (प्रवीण तावड़े) के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं, जिनके पास डगरू भाऊ नाम का एक गुर्गा है जो एक्शन, कॉमेडी और नियंत्रित हिंसा का एक बेहतरीन मिश्रण है. फिल्म की हाइलाइट्स में से एक है सलमान और भूटान के पूर्व शाही रक्षक सांगे शेल्ट्रिम के बीच के एक्शन दृश्य. सांगे 'राधे' में विलन का किरदार निभाते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.
लेकिन अगर आपको लगता है कि 'राधे' केवल एक्शन के बारे में है, तो फिर से सोचें! यह एक प्रेम कहानी भी है, जिसमें राधे अपने सीनियर (जैकी श्रॉफ) की छोटी बहन (दिशा) के प्यार में पड़ जाता है. दिशा, सलमान और जैकी के बीच के दृश्य दर्शकों को हंस-हंस कर लोटपोट होने पर मजबूर कर देंगे. एक कड़क पुलिस अफसर के रूप में जैकी खूब जंचे हैं. उन्होंने अपने किरदार को एक फनी टच के साथ निभाया है और उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल है.
राधे का संगीत मनोरंजन का स्तर बढ़ा देता है. इसके गाने पहले से ही चार्टबस्टर्स के टॉप में अपनी जगह बना चुके हैं. 'सीटी मार' ने पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 130+ मिलियन व्यूज पर ट्रेंड कर रहा है. 'दिल दे दिया' (हिमेश रेशमिया), टाइटिल ट्रैक (साजिद-वाजिद) और 'झूम झूम' ने लोगों को अपनी बीट्स पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है.
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' इस कठिन दौर में एक स्ट्रेसबस्टर की तरह है. ईद के मौके पर इसे DTH सेवाओं और ZEE5 पर पे-पर-व्यू फॉरमेट में रिलीज किया गया है, जिसके जरिये लोग इसे अपने घरों की सुरक्षा में और अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हैं. अगर आपको 'वांटेड' का स्वैग और स्टाइल पसंद है तो 'राधे' आपको अवश्य देखनी चाहिए. प्रभुदेवा और सलमान ने राधे के किरदार को एक शानदार तरीके से पेश किया है जो दर्शकों को इस हाई वोल्टेज, एक्शन से भरपूर, ऑलराउंडर थ्रिलर के साथ गदगद कर देगा.
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म को ZEE5 की पे-पर-व्यू सर्विस ZEEPlex पर देखा जा सकता है. इसके अलावा 'राधे' डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.
aajtak.in