जब बात गुणवत्ता परक एजूकेशन व बढ़िया प्लेसमेंट की होती है तो उसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है. 2005 में शुरू हुई ये यूनिवर्सिटी भारत की सबसे बड़ी सिंगल कैंपस यूनिवर्सिटी है. बहुत ही कम समय में इस यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम बनाया है और यहां से पढ़े छात्रों को दुनिया की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. हर साल LPU में कई नामी कंपनियां जैसे कि ऐमेज़ॉन, SAP, सिस्को, माइक्रोसाफ्ट, इंफोसिस, बोश, डेल अपने लिए योग्य अभ्यर्थियों की तलाश में आती हैं.
सुनिए क्या कहती हैं LPU की स्टूडेंट तान्या अरोरा जिन्हें माइक्रोसाफ्ट में मिला है 42 लाख का पैकेज, जो की देश भर में एक फ्रेशर को मिलने वाली सबसे बड़ी सैलरी है.
तो ऐसी क्या वजह रही जिसके चलते LPU बन गया बड़ी कंपनियों का हायरिंग डेस्टिनेशन? यहां के छात्र जब ग्रेजुएट होते हैं, तब वो सिर्फ शिक्षित ही नहीं होते, बल्कि उनको वो व्यावहारिक ज्ञान भी मिल जाता है जिसकी जरूरत एक कंपनी को होती है. यहां आने वाली कंपनियां एक ही परिसर में अपने लिए कुशल अभ्यर्थियों का चयन कर लेती हैं. LPU के छात्रों में इंडस्ट्री के लिए जरूरी ज्ञान, सक्रिय सोच व कम्युनिकेशन स्किल लाजवाब है.
अब सवाल उठता है कि ऐसी क्या चीज है जो यहां के स्टूडेंट को इंडस्ट्री रेडी बनाती है?
1. इंफ्रास्ट्रक्चर. LPU अपने छात्रों को अपना कैरियर संवारने के लिए बेहतरीन लॉन्चपैड देता है जिसके तहत उनको मिलता है विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर. LPU के पास हर विभाग के लिए अनेक लैब हैं जहां पर स्टूडेंट प्रैक्टिकली अपने स्किल को निखारते हैं. इसके अलावा इसी कैंपस में एक मॉल है जिसका संचालन यहीं के स्टूडेंट करते हैं और अपने बिजनेस आइडिया को एक्सप्लोर करते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पास ऑन कैंपस हास्पिटल, 6 मंजिला लाइब्रेरी, मॉडर्न क्लासरूम, ऑडीटोरियम, भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट एरिया शामिल हैं जिसमें ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भी है . और इन सबका प्रयोग स्टूडेंट अपने व्यक्तित्व विकास के साथ स्किल डेवलप करने में प्रयोग करते हैं.
2. विविधता के जरिए एक्सपोजर
भारत के स्टूडेंट्स के अलावा LPU में 50 से भी ज्यादा देशों से आए 3000 से भी अधिक स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं. ये सभी अलग-अलग संस्कृति से आकर यहां पर एकता में रहते हुए विविध प्रकार के कल्चर को सीखते हैं. ऐसे में जब कोई ग्लोबल कंपनी यहां के छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आती है तो उसे पता होता है कि यहां के छात्र हर माहौल में खुद को ढालने की काबिलियत रखते हैं. आज के वैश्विक युग में ये बेहद जरूरी है कि कई कल्चर एक साथ मिलकर तरक्की के लिए काम करें .3. एकेडमिक्स
LPU की फैकल्टी समसामायिक विषयों के साथ इंडस्ट्री एक्सपीरिएंस कराते हुए स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करती है. यहाँ कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट और अनुभवी प्रोफेशनल्स भी फैकल्टी का हिस्सा हैं. LPU के स्टूडेंट्स को लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है जिसके तहत वो सोलर कार से लेकर एक पूरे होटल का संचालन भी करते हैं. .इंडस्ट्री के दिग्गज यहां रेगुलर विजिट करते रहते हैं और अपने अनुभवों को यहां के छात्रों से साझा करते हैं.
सुनें क्या कहते हैं एलपीयू के स्टूडेंट
4. प्लेसमेंट वर्कशॉप
एक स्टूडेंट को नौकरी उसकी योग्यता व परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिलती है. LPU अपने छात्रों को इस काबिल बनाता है कि वो प्लेसमेंट में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकें. युनिवर्सिटी अपने ग्रेजुएट बैच को अपकमिंग इंटरव्यूज व उनके रिज्यूमे को तैयार करने के लिए विशेष मेंटोरशिप प्रदान करती है. इसके अलावा संस्थान उन्हें सॉफ्ट-स्किल एनहान्समेंट कोर्स भी उपलब्ध कराता है.
ऐमेज़ॉन, माइक्रोसॉफ्ट, डेल, बॉश आदि कंपनियां इन प्लेसमेंट राउंड में भाग लेती हैं. गौरतलब है कि हर साल LPU के कई छात्रों ने बड़ी कंपनियों के साथ ए-लेवल की नौकरी हासिल की है. यहां तक कि क्वालकॉम जैसी आला कंपनी जिसके प्रोसेसर लगभग सभी मोबाइलों में होते हैं , वो भी एलपीयू के छात्रों को हायर करती है. ऐसी 110 से भी अधिक कंपनियां हैं जो आईआईटी/आईआईएम के छात्रों को हायर करने के साथ-साथ LPU के छात्रों को भी तरजीह देती हैं.
COVID-19 महामारी के कारण बहुत से छात्र इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अब यूनिवर्सिटी में प्रवेश कैसे लिया जाए. इसको ध्यान में रखते हुए LPU ने प्रवेश की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला किया है और अब आवेदन से लेकर प्रवेश तक सभी प्रक्रियाएं फोन या लैपटॉप के जरिए पूरी की जा सकती हैं. विश्वविद्यालय ने यह भी निर्णय लिया है कि छात्र अपने घर बैठे LPUNEST प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयत्न कर सकते हैं..
LPU की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें www.lpu.in पर, या फिर 1800 102 4057 पर कॉल करें. आप 09876022222 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी विश्वविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
aajtak.in