कीप इंडिया स्माइलिंग: भारतीयों की असाधारण और आशावादी सोच का जश्न

Impact Feature

इंडिया टुडे ग्रुप कोलगेट इंडिया के साथ पार्टनरशिप में 'स्माइल करो और शुरू हो जाओ’ के सिद्धांत को लोगों की लाइफ में उतारने की कोशिश कर रहा है. कोलगेट स्माइल हीरोज़ ने अपनी अपार आशावादी सोच के साथ सभी बाधाओं को पार किया और संकट के समय अन्य भारतीयों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनें. जानें असाधारण लोगों के साहस और आशावाद की कहानियां.

Advertisement
smile Heroes smile Heroes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

एक साल से ज्यादा समय से, इंडिया टुडे ग्रुप कोलगेट इंडिया के साथ पार्टनरशिप में 'स्माइल करो और शूरु हो जाओ’ के सिद्धांत को लोगों की लाइफ में उतारने की कोशिश कर रहा है. देश भर से कई प्रेरक कहानियों को दिखाते हुए इस पहल का मुख्य उद्देश्य जीवन की कई चुनौतियों और संदेह पर आत्मविश्वास की जीत पाने के लिए आशावादी सोच की भूमिका और उसका महत्त्व समझाना है. इस पहल ने हम सभी को मुस्कान के साथ जीवन की नयी शुरुआत करने का भरोसा और विश्वास दिया.

Advertisement

इस यात्रा में हम कुछ असाधारण लोगों से मिले जिन्होंने अपने साहस और आशावाद के साथ, अपने जीवन में भारी बाधाओं को पार कर लिया और लोगों के लिए आशा की किरण बन कर उभरे. इन असाधारण नामों में भारत के पहले दिव्यांग सोलो पैराग्लाइडर - दिव्यांशु गणात्रा, पैरालम्पिक स्वर्ण पदक और खेल रत्न 2020 पुरस्कार के विजेता - मरियप्पन थंगावेलु, लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज - यशस्वि जायसवाल, 1400 से अधिक अनाथ बच्चों की दत्तक माँ - सिंधुताई सपकाल, भारत के पैडमैन - अरुणाचलम मुरुगनंथम, कम उम्र के बच्चों के पूर्ण विकास के लिए काम करने वाली एक शिक्षिका - हैमंती सेन, एक कैंसर सर्वाइवर और भारत के पहले व्हीलचेयर बॉडी बिल्डर - आनंद अर्नोल्ड, और शारीरिक अक्षमता के बावजूद माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला - अरुणिमा सिन्हा शामिल हैं.

Advertisement

इस पहल ने कई प्रसिद्ध हस्तियों से प्रशंसा और समर्थन प्राप्त किया है. आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, सुनील गावस्कर, कृति सनोन, दीया मिर्ज़ा, अनुपम खेर और बादशाह जैसी कई हस्तियों ने अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं को साझा किया जो हम सभी को कभी भी हार न मानने और मुस्कुराते हुए हर चुनौती का सामना करने की प्रेरणा देते हैं.

स्माइल हीरोज़ ने अपनी अपार आशावादी सोच के साथ सभी बाधाओं को पार किया. इन हीरोज़ ने निस्वार्थ होकर देश को अपना 100% दिया. आइये जानते हैं उनकी ये अद्भुत कहानियाँ:

  • अक्षय कोठावले; पुणे के एक ऑटो चालक, जिन्होंने अपनी शादी के लिए बचाये रुपयों से प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंदों और प्रवासी कामगारों को खाना खिलाया
  • मध्य प्रदेश के कटनी के एक युवा वकील मोसुफ़ अहमद, जो अपने शहर की गलियों को वायरस से बचाने के लिए मुफ्त में सैनिटाइजर का छिड़काव किया
  • रणजीत सिंह, एक ट्रक चालक, जिन्होनें संकट के समय बच्चों को दूध पहुंचाने के लिए गर्मी, भूख, वाहन के खराब होने जैसी कई समस्याओं का डट कर सामना किया
  • दिल्ली में मशरूम की खेती करने वाले पप्पन सिंह गहलोत, जिन्होंने अपने सभी प्रवासी कर्मचारियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, उन सभी के लिए फ्लाइट टिकट खरीदकर दिए ताकि वो सब आसानी से अपने घर लौट सकें
  • मंजरी चैतन्य कोलाको, बेंगलुरु की एक वैज्ञानिक और पशु प्रेमी, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान हर दिन सड़कों और गली- मोहल्लों में भटकने वाले हजारों कुत्तों को खाना खिलाया
  • डॉ. मदन अयंगर, जिन्होंने एक फुल बॉडी सैनिटाइजिंग मशीन का निर्माण किया, जो सिर से पैर तक किसी भी व्यक्ति को कीटाणुरहित करने के लिए नैनो-बबल्स उत्पन्न करती है
  • शाहनवाज़ शेख, जिन्होंने अपनी SUV बेच कर उन पैसों से एक हजार से भी ज्यादा लोगोंं को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया
  • कोयम्बटूर से एम. टेक ग्रेजुएट निवेदिता आर. और उनके दोस्तों ने हजारों प्रवासी महिला श्रमिकों और जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड प्रदान किए
  • पश्चिम बंगाल के एक कलाकार देबाशीष सरकार, जिन्होंने महामारी के दौरान 100 से अधिक कमीशन पोर्ट्रेट बनाए और उनसे कमाए हुए लगभग 1,00,000 रुपये जरूरतमंदों को दान किए
  • मुंबई की सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति उपाध्याय, जिन्होंने संकट के दौरान हजारों जरूरतमंद नागरिकों को किराने का सामान, भोजन और दवाइयां प्रदान कीं

यह यात्रा रविवार 31 जनवरी को 'कीप इंडिया स्माइलिंग’ के उत्सव के साथ संपन्न हुई, जहाँ साधारण नागरिकों की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान किया गया. हमारे तीन स्माइल हीरोज़ - मोसुफ़ अहमद, अक्षय कोठावले और प्रीति उपाध्याय - ने हमारे साथ मिलकर उन बदलावों के बारे में बात की जो उनके माध्यम से अनगिनत लोगों के जीवन में आये हैं. मुख्य अतिथि और हमारी सबसे बड़ी स्माइल हीरो, सुधा मूर्ति ने महामारी के दौरान राष्ट्र की मदद करने के अपने अनुभव साझा किये.

Advertisement

प्रसिद्ध गायिका नीति मोहन ने भी इस उत्सव के दौरान इन प्रेरणादायक लोगों को अपने शब्दों से सम्मानित किया और साथ ही संकट की घड़ी में आशावादी सोच के मूल्य को समझाया. 'कीप इंडिया स्माइलिंग’ के इस उत्सव में अरविंद चिंतामणि, वीपी मार्केटिंग, कोलगेट पामोलिव इंडिया भी उपस्थित थे जिन्होंने इस अभियान के पीछे की सोच और उद्देश्य को समझाया. उन्होंने 'कीप इंडिया स्माइलिंग' के स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर भी चर्चा की, जो शिक्षा, खेल और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में मूलभूत छात्रवृत्ति प्रदान करता है.

देखिये 'कीप इंडिया स्माइलिंग':

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement