चुकंदर का सेवन सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा किया जाता है. चुकंदर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिस कारण इसे सुपरफूड कहा जाता है. चुकंदर में डाइट्री नाइट्रेट, आयरन, पोटेशियम और विटामिन सी पाया जाता है. सर्दियों में चुकंदर का सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं.
आयुर्वेद के मुताबिक, चुकंदर का जूस पीना आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. इससे शरीर के कई अंगों को लाभ मिलता है.
आइए जानते हैं रोजाना चुकंदर का जूस पीने के फायदों के बारे में-
एनीमिया के लिए फायदेमंद- एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए चुकंदर एक वरदान की तरह काम करता है. इसमें मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करने में बेहद मददगार साबित होता है.
मांसपेशियों को बनाए बेहतर- चुकंदर में भरपूर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है. इससे हमारे शरीर में मौजूद तंत्रिकाएं और मांसपेशियां बेहतर ढंग से काम करती हैं. शरीर में पोटेशियम की कमी के कारण कमजोरी, ऐंठन और थकान महसूस होती है. लेकिन चुकंदर के जूस का सेवन इन सभी चीजों से हमें सुरक्षित रखता है.
ब्लड प्रेशर कम करें- चुकंदर का जूस हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग रोजाना 250 मिलीलीटर चुकंदर का जूस पीते हैं, उनका सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर दोनों कम होता है. चुकंदर के रस में नाइट्रेट होता है जो रक्त वाहिकाओं को फैलाता है जिससे खून का दबाव कम पड़ता है.
वजन करता है कंट्रोल- चुकंदर के जूस में कैलोरी बहुत कम होती है और फैट बिल्कुल भी नहीं होता है. ये वजन को बढ़ने नहीं देता है. सुबह की शुरूआत चुकंदर के जूस से करने से आप पूरे दिन एक्टिव रहते हैं.
कैंसर से बचाता है- चुकंदर के जूस में बेटालेन (Betalain) होता है जो एक घुलनशील एंटीऑक्सीडेंट है. 2016 की एक स्टडी के अनुसार, बेटालेन में कीमो-निवारक प्रभाव होते हैं जो कैंसर की घातक कोशिकाओं को फैलने से रोकते हैं. बेटालेन फ्री रेडिकल्स पर भी काम करता है.
लिवर को ठीक रखता है- खराब लाइफस्टाइल, शराब के अत्यधिक सेवन से और ज्यादा जंक फूड खाने से लिवर खराब हो जाता है. चुकंदर में बीटेन एंटीऑक्सीडेंट होता है जो लिवर में फैट जमा होने से रोकता है. ये लिवर को विषाक्त पदार्थों से भी बचाता है.
aajtak.in