साफ पानी के लिए आपके घर में भी आरओ लगा होगा. लेकिन अगर कोई कहे कि आरओ का पानी पीने से कई तरह की बीमारियां हो रही हैं तो यकीनन आप परेशान हो जाएंगे. लेकिन क्या ये सच है कि आरओ का पानी पीने से बीमारियां हो रही हैं? सोशल मीडिया पर तो ऐसा ही दावा किया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति RO के पानी और विद्युत के साथ प्रयोग कर रहा है और दावा कर रहा है कि RO का पानी सेहत के लिए हानिकारक है. जानने के लिए देखें क्या है इस दावे की हकीकत.