पिछले कुछ दिनों से वॉट्सएप पर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नाम पर मिल रहे एक कथित दिवाली ऑफर का लिंक धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. हो सकता है ये आपके फैमिली वॉट्सएप ग्रुप तक भी पहुंच चुका हो. इसमें कहा गया है कि एक आसान सा क्विज सॉल्व करने वालों को 6000 रुपये जीतने का मौका दिया जाएगा.
तनिष्क के नाम पर बनी '8yue22.cn' और 'adidasiwang.xyz' जैसी ये वेबसाइट्स एक-जैसी दिखती हैं. वॉट्सएप के अलावा फेसबुक पर भी इन्हें काफी लोग शेयर कर रहे हैं.
लेकिन हकीकत ये है कि ये वेबसाइट्स फर्जी हैं. असल में तनिष्क दिवाली पर 6000 रुपये जीतने वाला इस तरह का कोई भी ऑफर नहीं दे रहा है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
तनिष्क की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमें इस तरह के किसी दिवाली ऑफर की जानकारी नहीं मिली जिसमें एक क्विज के जरिये 6000 रुपये जीतने का मौका दिया गया हो. अगर सचमुच ऐसा कोई ऑफर होता तो तनिष्क की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल हैंडल्स पर इसकी सूचना जरूर होती.
तनिष्क की वेबसाइट पर हमें एक दूसरा ऑफर जरूर नजर आया जिसके तहत सोने की ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही, डायमंड ज्वेलरी पर भी इतनी ही छूट मिल रही है.
तनिष्क ने खुद भी ट्वीट के जरिये बताया है कि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं चलाया जा रहा है.
यूआरएल में लोचा
एक और काबिलेगौर बात ये है कि तनिष्क की असली वेबसाइट tanishq.co.in है जबकि जिन वेबसाइट्स के जरिये 6000 रुपये का दिवाली ऑफर दिया जा रहा है उनके यूआरएल '8ue22.cn' और 'adidasiwang.xyz' जैसे हैं. देख कर ही पता लग रहा है कि ये फर्जी वेबसाइट्स हैं.
फोन के वॉट्सएप में लिंक शेयर करने पर दिखता है असली वेबसाइट का नाम
तनिष्क के नाम पर ये नकली वेबसाइट्स बनाने वालों ने काफी मेहनत की है कि ये सुनिश्चित करने के लिए कि लोग उनकी वेबसाइट को असली समझें.
मिसाल के तौर पर, इसे फोन के वॉट्सएप पर शेयर करने से प्रिव्यू में ‘tanishq.co.in’ दिखाई पड़ता है, जो असली वेबसाइट का नाम है.
इसी तरह, नकली वेबसाइट के लिंक को खोलने पर इसमें ठीक वही फोटो दिखाई पड़ती है जो तनिष्क की असली वेबसाइट के होम पेज में दिखती है.
आसान सा क्विज, ईनाम का लालच
इन वेबसाइट्स में बेहद आसान से सवाल पूछे जाते हैं, जैसे आप तनिष्क के बारे में क्या सोचते हैं. जवाब देने पर 20 वॉट्सएप यूजर्स या पांच वॉट्सएप ग्रुप्स में ये लिंक शेयर करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद बधाई देते हुए बताया है कि आप 6000 रुपये जीत चुके हैं.
इसके बाद एक ऐसा लिंक खुलता है, जिसे ब्राउजर का सिक्योरिटी सिस्टम खतरनाक बताते हुए ब्लॉक कर देता है. साथ ही, बताया जाता है कि ये वेबसाइट आपकी निजी और आर्थिक जानकारियां चुरा सकती है.
चुराई हुई तस्वीरें, मनगढ़ंत रिव्यू
इन नकली वेबसाइट्स में नीचे की तरफ कुछ लोगों के टेस्टीमोनियल इस तरह से लगाए गए हैं, मानों उन्होंने सचमुच तनिष्क की इस स्कीम में हिस्सा लेकर छह हजार रुपये जीत लिए हों.
लेकिन इन पर यकीन न करें क्योंकि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. दो तस्वीरें तो एक्ट्रेसेज की हैं और उन्हें गलत नाम के साथ पेश किया गया है. इनमें से पहली तस्वीर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की है, जिनका नाम अनीता अनु बताया गया है . वहीं, दूसरी फोटो तेलुगु अभिनेत्री सुरभि की है, जिन्हें वैशाली वैसु बताया गया है.
गोडैडी वेबसाइट की मदद से हमें पता लगा कि 8yue22.cn वेबसाइट इसी साल 17 जुलाई को बनी थी. वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी 'evgeniyapbn5gle@mail.ru' है.
वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति का नाम चीनी भाषा में लिखा है. इसका अनुवाद करने पर पता लगा कि ये नाम Liu Tiantian है.
Liu Tiantian नाम और 'evgeniyapbn5gle@mail.ru' ईमेल आईडी से इससे पहले जापानी भाषा में भी फर्जी वेबसाइट बनाई जा चुकी है. इसके बारे में अगस्त में एक जापानी ट्विटर यूजर ने आगाह किया था.
इसके अलावा, इसी नाम और ईमेल आईडी से हल्दीराम ब्रांड की भी नकली वेबसाइट बनाई जा चुकी है. साइबरपीस वेबसाइट ने इसके बारे में लोगों को चेतावनी दी थी.
ज्योति द्विवेदी