फैक्ट चेक: फीफा विश्व कप में 'भीम आर्मी' का जलवा बताकर शेयर की जा रही ये फोटो नकली है

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि कतर में चल रहे 'फीफा विश्व कप' के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' का पोस्टर लहराया गया. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने दावे की पड़ताल शुरू की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कतर में चल रहे 'फीफा विश्व कप' के दौरान दर्शकदीर्घा में एक शख्स ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' का पोस्टर लहराया.
सच्चाई
ये तस्वीर एडिटेड है. असली फोटो 16 नवंबर को अबू धाबी में अर्जेंटीना और यूएई के बीच हुए एक फ्रेंडली मैच की है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसी चर्चा कर रहे हैं कि कतर में चल रहे 'फीफा विश्व कप' के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' का पोस्टर लहराया गया.

ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं. तस्वीर किसी खेल के स्टेडियम की है जिसमें दर्शक दीर्घा में एक शख्स चंद्रशेखर आजाद 'रावण' का पोस्टर दिखा रहा है. इस शख्स ने अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी पहन रखी है. स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ है.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "फीफा वर्ल्डकप #FIFAWorldCup2022 कतर की दर्शक दीर्घा में Bhim army प्रमुख @BhimArmyChief Azad Ravan जी की खूबसूरत तस्वीर करोड़ों दिलों की धड़कन!!"


इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर 16 नवंबर को यूएई की राजधानी अबू धाबी में हुए एक फ्रेंडली मैच की है जिसमें एक लड़का कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर वाला पोस्टर दिखा रहा था.

क्या है चंद्रशेखर वाली फोटो की कहानी?  

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें हूबहू ऐसी ही एक फोटो कांग्रेस नेता तौकीर आलम की 22 नवंबर की एक ट्विटर पोस्ट में मिली. इस फोटो में लड़के ने जो पोस्टर पकड़ा है, उसमें राहुल गांधी की तस्वीर है. इसे शेयर करते हुए तौकीर ने लिखा था, "फीफा वर्ल्डकप #FIFAWorldCup2022 कतर की दर्शक दीर्घा में #BharatJodoYatra की खूबसूरत तस्वीर".

Advertisement

साफ पता लग रहा है कि इसी फोटो में छेड़छाड़ करके इसमें राहुल की जगह चंद्रशेखर की तस्वीर लगा दी गई है.

चंद्रशेखर वाली तस्वीर में लड़के ने जिस जगह से पोस्टर पकड़ा हुआ है, वहां पर उसके हाथों का एक हिस्सा सफेद रंग में रंगा नजर आता है. ऐसा अमूमन तब होता है जब जल्दबाजी में एडिटिंग की जाए. वहीं, राहुल गांधी के पोस्टर वाली फोटो में पोस्टर पर उंगलिया साफ दिख रही हैं.

तो क्या 'फीफा विश्व कप' में राहुल गांधी का पोस्टर लहराया गया?  

जवाब है नहीं. खबर लिखे जाने तक हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें फीफा के दौरान राहुल गांधी या 'भारत जोड़ो यात्रा' के पोस्टर लहराए जाने की बात कही गई हो.  

राहुल गांधी का पोस्टर अबू धाबी में 16 नवंबर को अर्जेंटीना और यूएई के बीच हुए एक फ्रेंडली मैच में  दिखाया गया था. अब हम आपको बताते हैं कि हमें इस बात का पता कैसे लगा.

स्टेडियम के डिजाइन से मिला सुराग

वायरल फोटो में दाहिनी तरफ कोने में  ग्रे कलर का स्टेडियम का एक ऊंचा सा हिस्सा देखा जा सकता है.

हमें सोशल मीडिया पर एक और वीडियो मिला जिसमें एक दूसरा लड़का स्टेडियम में अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर राहुल गांधी वाला पोस्टर दिखा रहा है. इसे भी पिछले कई दिनों से 'फीफा विश्व कप' का वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.  

Advertisement

इस वीडियो में भी स्टेडियम की वही हिस्सा नजर आता है जो वायरल तस्वीर में दिखता है. इसके अलावा, इसमें और वायरल तस्वीर, दोनों में लाल रंग की एक जैसी रेलिंग नजर आती है. ये देखकर हमें लगा कि ये वीडियो और वायरल फोटो- दोनों एक ही जगह के हो सकते हैं.


इस वीडियो में पीछे 'मोहम्मद बिन जायद' स्टेडियम लिखा हुआ देखा जा सकता है. ये स्टेडियम अबू धाबी, यूएई में है.

इसमें एक जगह टिकटॉक का लोगो और '@ajeshkottayam' भी लिखा दिखाई देता है. इस यूजरनेम को गूगल पर सर्च करने से हमें पता लगा कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम अजेश जोसफ है जो कि मूल रूप से केरल के कोट्टायम का है, लेकिन वर्तमान में अबू धाबी में रहता है.

हमें 17 नवंबर का एक ट्वीट भी मिला जिसमें अजेश जोसफ के इस वीडियो को यूएई और अर्जेंटीना के बीच हुए मैच से संबंधित बताया गया है.

'फीफा विश्व कप' 20 नवंबर को कतर में शुरू हुआ था ना की अबू धाबी में.

ये सारी चीजें देखकर हमें लगा कि वायरल फोटो फीफा से पहले अबू धाबी के 'मोहम्मद बिन जायद' स्टेडियम में हुए किसी और मैच की हो सकती है.

अजेश के फेसबुक अकाउंट से खुला भेद

Advertisement

इन जानकारियों की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें अजेश जोसफ का एक फेसबुक अकाउंट मिला. इस अकाउंट पर 17 नवंबर को वो वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें अजेश, राहुल गांधी की तस्वीर वाला पोस्टर दिखाते हुए दिख रहे हैं.

इसके अलावा, उन्होंने 16 नवंबर को दो अन्य लड़कों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया था कि वो लोग अबू धाबी में यूएई और अर्जेंटीना के बीच हुआ फुटबॉल मैच देखने गए. तस्वीर में तीनों ने अर्जेंटीना की जर्सी पहन रखी है.

अजेश जोसफ ने जो तस्वीरें पोस्ट की थीं, उनमें से दो तस्वीरों में वायरल फोटो वाला लड़का भी देखा जा सकता है.

जाहिर है, यूएई में हुए एक फ्रेंडली मैच की तस्वीरों को एडिट करके ऐसे पेश किया जा रहा है, मानो 'फीफा विश्व कप' में चंद्रशेखर आजाद 'रावण' का पोस्टर लहराया गया हो.

(इनपुट: आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement