फैक्ट चेक: लॉकडाउन के ऐलान से जुड़ी पुरानी खबरों को अभी का बताकर फैलाया जा रहा भ्रम

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि तीन जनवरी, 2023 को ये खबर लिखे जाने तक भारत के किसी भी राज्य में लॉकडाउन लगने की सूचना नहीं है. वायरल हो रही तीनों ही न्यूज रिपोर्ट्स पुरानी हैं. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
देश में 72 घंटे का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.
सच्चाई
ये न्यूज रिपोर्ट 4 जनवरी, 2022 की है. हाल-फिलहाल में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

नए साल के जश्न के बाद भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. तीन जनवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB.1.5 के मामले बढ़ कर पांच हो गए. ये वही सब वेरिएंट है, जो अमेरिका के 40 फीसदी कोविड मामलों के लिए जिम्मेदार है. 

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर अचानक कई सारी ऐसी कथित न्यूज रिपोर्ट्स के वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. कुछ लोग भारत के अलग-अलग राज्यों में भी लॉकडाउन लगने की बात कह रहे हैं. 

Advertisement

ऐसी ही एक रिपोर्ट पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “अभी अभी आई देश के लिए 72 घंटे का Lockdown बेहद बुरी खबर,स्कूल बंद Pm मोदी का बड़ा फैसला”.   

इसी तरह, एक अन्य शख्स ने भी एक कथित न्यूज रिपोर्ट पोस्ट करते हुए देश में 72 घंटे का लॉकडाउन लगने की बात कही. 

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाए जाने की बात कह रहे हैं. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि तीन जनवरी, 2023 को ये खबर लिखे जाने तक भारत के किसी भी राज्य में लॉकडाउन लगने की सूचना नहीं है. वायरल हो रही तीनों ही न्यूज रिपोर्ट्स पुरानी हैं. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

वीडियो 1 

पहले वीडियो में दिख रहीं एंकर 'एबीपी न्यूज' की रुबिका लियाकत हैं. इस जानकारी के आधार पर हमने कीवर्ड सर्च की मदद से इस वीडियो को खोजा. हमें पता लगा कि इसे 'एबीपी न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर चार जनवरी, 2022 को पोस्ट किया गया था. 

Advertisement

इस रिपोर्ट में देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाई जा रही कोरोना पाबंदियों का जिक्र है. इसमें कहीं भी लॉकडाउन लगाए जाने की बात नहीं है. 

वीडियो 2 

इस रिपोर्ट में 'एबीपी न्यूज' का आधा लोगो दिखाई दे रहा है. स्क्रीन में एक तरफ पीएम मोदी का भाषण चल रहा है. दूसरी तरफ न्यूज फ्लैश हो रही है जिसमें लिखा है- 'कोरोना से बचने का एक ही रास्ता घर में बंद' और 'संक्रमण साइकिल को तोड़ना होगा'. 

वहीं, इस वीडियो के दूसरे हिस्से में नए साल के मौके पर दिल्ली में उमड़ी भीड़ से जुड़ी एक रिपोर्ट है. इस वीडियो में 'आजतक' के एंकर आशुतोष चतुर्वेदी नजर आते हैं. 

इस वीडियो के बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता लगा कि इसका पहला हिस्सा 24 मार्च, 2020 की  'एबीपी न्यूज' की एक रिपोर्ट का है. दरअसल, इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में पहले लॉकडाउन का ऐलान किया था. ये रिपोर्ट उसी के बारे में थी जिसे अब हाल-फिलहाल की बताकर वायरल किया जा रहा है. 

वहीं, वीडियो का दूसरा हिस्सा 'आजतक' की 31 दिसंबर, 2022 की एक रिपोर्ट से लिया गया है. इस रिपोर्ट में कहीं भी लॉकडाउन के ऐलान जैसी कोई बात नहीं है. इसमें सिर्फ ये बताया गया है कि नए साल के मौके पर दिल्ली में अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी. 

Advertisement

वीडियो 3 

राजस्थान में लॉकडाउन लगने से संबंधित तीसरे वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें पता लगा कि ये 31 मार्च, 2020 की 'एबीपी न्यूज' की एक रिपोर्ट से लिया गया है. 

असल में साल 2020 में राजस्थान, देश का ऐसा पहला राज्य बना था जहां पूरे सूबे में 22 से 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया था. ये रिपोर्ट उसी खबर से संबंधित है. 

हाल-फिलहाल में राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. 

कुल मिलाकर बात साफ है, लॉकडाउन के ऐलान की पुरानी खबरों को अभी का बताकर पेश किया जा रहा है.   

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement