फैक्ट चेक: ट्रेजडी किंग के ​आखिरी वक्त का नहीं, आठ साल पुराना है ये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें देखा जा सकता है कि दिलीप कुमार अस्पताल के बिस्तर पर हैं और उनकी पत्नी शायरा बानो उन्हें खाना खिला रही हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल में दिलीप कुमार के इंतकाल से पहले उनके आखिरी वक्त का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का ये वीडियो अस्पताल में उनके आखिरी वक़्त का है. वीडियो में उनकी बीवी सायरा बानो उन्हें खाना खिलाती हुई दिख रही हैं.
सच्चाई
ये वीडियो 2013 का है जब दिलीप कुमार कार्डियक इंफेक्शन के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका निधन 98 की उम्र में 7 जुलाई, 2021 को हुआ है.

धीष्मा पुज़क्कल

  • कोच्चि ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई, 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें देखा जा सकता है कि दिलीप कुमार अस्पताल के बिस्तर पर हैं और उनकी पत्नी शायरा बानो उन्हें खाना खिला रही हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल में दिलीप कुमार के इंतकाल से पहले उनके आखिरी वक्त का है.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हमें छोड़कर जाने से पहले अस्पताल में दिलीप कुमार का आखिरी वीडियो | शायरा बानो जी उन्हें खाना खिला रही हैं.”

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो 2013 का है जब दिलीप कुमार सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे.

AFWA की पड़ताल

इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम काटकर उन्हें रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट मिले जो 2013 में छपी 'इंडियन एक्सप्रेस' और 'न्यूज18' की खबरों में इस्तेमाल किए गए हैं.

इन खबरों के मुताबिक, ये वीडियो मुंबई के लीलावती अस्पताल का है जब 15 सितंबर, 2013 को दिलीप कुमार को सांस लेने में शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों ने कहा था कि उनके हृदय में इन्फेक्शन है.  

Advertisement

22 सितंबर, 2013 को दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यही वीडियो ट्वीट भी किया था, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, “आपके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. अस्पताल में आराम कर रहा हूं.” इस ट्वीट में ये भी कहा गया था कि ये वीडियो एक दिन पहले यानी 21 सितंबर, 2013 का है.

कई यूट्यूब चैनलों ने भी यही वीडियो सितंबर 2013 में पब्लिश किया था.

मुगल-ए-आजम, नया दौर, दुनिया और क्रांति जैसी कालजयी फिल्मों के अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में 7 जुलाई, 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 'ट्रेजिडी किंग' के नाम से मशहूर इस दिग्गज अभिनेता को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उन्हें 30 जून को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जाहिर है कि जिस वीडियो को दिलीप कुमार के आखिरी वक्त का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह करीब आठ साल पुराना यानी 2013 का है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement