असम की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के नेता बदरुद्दीन अजमल का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजमल कथित तौर पर कह रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो भारत को इस्लामिक देश में बदल देंगे और यहां कोई हिंदू नहीं बचेगा.
देश के जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, असम भी उनमें से एक है. असम में AIUDF कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ने जा रहा है.
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने 36 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बदरुद्दीन अजमल बंगाली में कहते सुने जा सकते हैं, “मुगलों ने इस देश में 800 साल तक राज किया. ये देश इस्लामिक देश में तब्दील हो जाएगा. इंशाअल्लाह, यूपीए और हमारा महागठबंधन एक दिन सत्ता में होगा और तब आपकी पार्टी AIUDF, ताला चाबी का चुनाव चिन्ह, इसमें भागीदार होगा... भारत में एक भी हिंदू नहीं रह जाएगा, सभी को मुसलमान में कन्वर्ट कर दिया जाएगा...”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल में अजमल ने कहा था कि मुगलों ने भारत में 800 सालों तक शासन किया लेकिन वे भारत को इस्लामिक देश नहीं बनाना चाहते थे. अगर वे चाहते तो भारत के हर एक हिंदू को कन्वर्ट कर सकते थे. अजमल इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं.
कुछ वायरल पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
अजमल ने क्या कहा?
हमने पाया कि अजमल की स्पीच का 36 सेकेंड का जो वीडियो वायरल है, उसमें कई जगह कट हैं. इनविड टूल और रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें यूट्यूब पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. “SANIDUL VLOGS” नाम के एक यूट्यूब चैनल ने 17 अप्रैल, 2019 को अजमल के भाषण का 21 मिनट का वीडियो पोस्ट किया था. इसके शीर्षक में लिखा गया है कि अजमल का ये भाषण लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बारपेटा में दिया गया था.
अपनी स्पीच में 5.45 मिनट पर अजमल को भारत में मुगल शासन के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है. उनके पूरे भाषण को सुनकर पता चलता है कि वे कह रहे थे, “आप जानते हैं कि मुगलों ने भारत में 800 साल तक शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे इस्लामिक देश बनाने के बारे में नहीं सोचा. अगर उन्होंने ऐसा सोचा होता तो 800 सालों में यहां एक भी हिंदू नहीं बचता; हर कोई कन्वर्ट हो जाता. क्या ऐसा हुआ? ब्रिटिश ने 200 सालों तक शासन किया और उन्होंने भी कभी भारत को ईसाई देश बनाने की हिम्मत नहीं की.”
दरअसल, अजमल अपने इस भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम सरकार में ताकतवर मंत्री हेमंत बिस्व सरमा पर निशाना साध रहे थे. अपने भाषण में वे आगे कहते हैं कि आजादी के बाद से कांग्रेस नेताओं ने भी कभी भारत को हिंदू देश बनाने की हसरत नहीं की. इसके बाद वे पीएम मोदी के लिए कहते हैं कि उन्हें ऐसा ''सपना'' नहीं देखना चाहिए.
इस वायरल वीडियो क्लिप को ‘डॉक्टर्ड’ बताते हुए AIUDF ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
हालांकि, बीते वर्षों में बदरुद्दीन अजमल कई विवादित बयान दे चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उन्होंने या उनके उम्मीदवारों ने बीजेपी को जीतने दिया तो अल्लाह उन्हें माफ नहीं करेगा.
हालांकि, जिस वायरल वीडियो में वे कथित तौर पर कह रहे हैं कि असम में उनके सत्ता में आने पर हिंदुओं का सफाया हो जाएगा, वह वीडियो असली नहीं है. उसे असली वीडियो में छेड़छाड़ करके तैयार किया गया है.
चयन कुंडू